The Lallantop

दिनदहाड़े जूलरी शॉप में घुसे लुटेरे, कर्मचारी को गोली मारी, लाखों के गहने लूटे, वीडियो वायरल

ये घटना Navi Mumbai के खारघर इलाक़े में हुई. बदमाशों ने 11 लाख रुपये से ज़्यादा के गहने लूट लिये. CCTV में कैद इस लूट की घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

post-main-image
एक बदमाश ने ज्वेलरी शॉप के कर्मचारी को गोली भी मारी. (फ़ोटो - आजतक)

नवी मुंबई (Navi Mumbai) के खारघर इलाक़े में तीन बदमाशों ने एक जूलरी शॉप से 11 लाख रुपये से ज़्यादा के गहने की लूट को अंजाम दिया है (3 Armed Men Loot Jewellery Worth Rs 11 Lakh) . हेलमेट पहने और हथियारों से लैस लुटेरों ने इस दौरान कई गोलियां भी चलाईं. पहले उन लोगों ने शॉप के कर्मचारियों को धमकाया और फिर सोने के गहने लूटकर भाग गए. इस पूरे लूट का वीडियो CCTV में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं, ख़बर मिलने पर खारघर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच कर रही है.

घटना 28 जुलाई की है. पुलिस ने बताया कि बदमाश 10.30 बजे के क़रीब BM ज्वैलर्स में घुस गए. CCTV फुटेज में आरोपी हेलमेट पहनकर जूलरी की दुकान में घुसते, कर्मचारियों को धमकाते और गहने लूटते नज़र आए. आरोपियों में से एक ने दुकान के अंदर भी गोलियां चलाईं. एक गोली अलार्म चालू करने की कोशिश कर रहे एक कर्मचारी को लग भी गई. CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि बदमाश लगातार जूलरी शॉप के कर्मचारियों को हाथ ऊपर रखने के निर्देश दे रहे हैं और उन्हें मार रहे हैं.

घटना का एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है. इसमें बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद मोटर साइकिल पर सवार होकर वहां से भागने लगे. जबकि स्थानीय लोग उनका पीछा करते दिखे, लेकिन उन्हें पकड़ने में कामयाब नहीं हो सके.

ये भी पढ़ें - हथकड़ी लगाए ताजमहल देखने जा रहा था कैदी, ASI वालों ने अरमानों पर पानी फेर दिया

नवी मुंबई पुलिस के एक अफ़सर ने घटना के बारे में न्यूज़ एजेंसी PTI से बात की. इस दौरान अफ़सर ने बताया,

काले कपड़े पहने और रिवॉल्वर से लैस तीनों लोग दुकान में घुसे, कर्मचारियों को धमकाया, उनके साथ मारपीट की और 11.80 लाख रुपये के गहने लूट लिए. 3 मिनट में उन्होंने चार से पांच राउंड गोलियां चलाईं. हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है. तीनों के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामला डकैती और दूसरे अपराधों से जुड़े धाराओं के तहत दर्ज हुआ है.

अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों की खोज जारी है. पुलिस उन्हें जल्द ही गिरफ़्तार करेगी.

वीडियो: असली दारोगा की फर्जी क्राइम ब्रांच टीम ने 42 लाख की लूट को दिया अंजाम