कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बिहार के दरभंगा में दो FIR दर्ज की गई हैं. एक FIR दरभंगा के डीएम खुर्शीद आलम ने दर्ज कराई है. दूसरी जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार ने. इंडिया टुडे से जुड़े प्रह्लाद कुमार की रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी पर आरोप है कि प्रशासन के रोकने के बाद भी उन्होंने दरभंगा के आंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित किया.
बिहार गए राहुल गांधी पर बड़े अधिकारियों ने दो FIR दर्ज करा दीं, कांग्रेस नेता बोले- 'ये तो मेडल हैं'
बिहार में एक दिन के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी पर दो-दो एफआईआर दर्ज कराई गई है. उन पर आंबेडकर छात्रावास में जबरन कार्यक्रम कराने का आरोप है. एक एफआईआर दरभंगा के डीएम ने ही राहुल गांधी पर कराई है.
.webp?width=360)
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिन के दौरे पर गुरुवार, 15 मई को बिहार पहुंचे थे. यहां दरभंगा में उनका दलित छात्रों के साथ संवाद का कार्यक्रम था. मोगलपुरा के आंबेडकर छात्रावास में ये कार्यक्रम होना था. लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इसके लिए परमिशन ही नहीं दी. कार्यक्रम स्थल पर जा रहे राहुल गांधी के काफिले को प्रशासन ने चौरंगी के पास रास्ते में ही रोक दिया. लेकिन राहुल माने नहीं और गाड़ी से उतरकर पैदल ही कार्यक्रम स्थल की ओर चल पड़े.
प्रशासन के रोके जाने पर राहुल गांधी ने कहा,
मैं यहां कमजोर वर्ग-पिछड़े वर्ग, दलितों के छात्रों से बातचीत करने आया था, लेकिन प्रशासन ने मुझे रोकने की कोशिश की. मुझे अनुमति नहीं दी लेकिन हमारा काम हो गया.
राहुल गांधी के जबरन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने और सभा में शामिल होने की बात दरभंगा के डीएम खुर्शीद आलम को पसंद नहीं आई. उन्होंने कहा कि राहुल के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा. CRPC की धारा 163 के उल्लंघन के लिए राहुल गांधी पर केस दर्ज होगा.
राहुल पर दो-दो FIRअब खबर है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दरभंगा के लहेरियासराय थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. राहुल गांधी के साथ 20 नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. एक FIR खुद मजिस्ट्रेट खुर्शीद आलम ने दर्ज कराई है, जिसमें राहुल पर BNS की धारा 163 (पुराना 144) के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है.
दूसरी FIR बिना इजाजत के आंबेडकर कल्याण छात्रावास में जबरन कार्यक्रम करने की वजह से जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार ने दर्ज कराई है. दरभंगा के SDPO अमित कुमार और SDM विकास कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
राहुल गांधी ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमे पर प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ 30-32 मामले दर्ज हैं जो उनके लिए ‘मेडल’ हैं.
वीडियो: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, क्या बोले अमित शाह और पीएम मोदी?