The Lallantop

अपना 21 साल पुराना वीडियो शेयर करके नरेंद्र मोदी ने कहा - "यादें ताज़ा हो गईं"

वीडियो तबका है जब नरेंद्र मोदी बीजेपी महासचिव थे

post-main-image
पीएम मोदी का 21 साल पुराना वीडियो सामने आया | फोटो: ट्विटर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर हैं. गुरुवार, 21 अक्टूबर की सुबह वे केदारनाथ मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद वो बद्रीनाथ मंदिर पहुंचे और वहां पूजा की. बद्रीनाथ के माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया.    

प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड दौरे के दौरान ही मोदी आर्चिव नाम के ट्विटर अकाउंट से उनका एक 21 साल पुराना वीडियो शेयर किया गया. ये तब का है, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री भी नहीं बने थे. उस समय वे उत्तराखंड गए थे और वहां के लोगों को संबोधित किया था.

अपने संबोधन के दौरान नरेंद्र मोदी कहते हैं,

'जब उत्तरांचल (उत्तराखंड) बनाया गया तो कहा गया कि छोटे राज्य बेकार हैं. उद्योगों को अवसर नहीं मिला. हमें इस परिस्थिति को पलटना है. हमें उत्तरांचल का मिजाज बचाए रखना है. उत्तरांचली की पहचान बनाना है हमें. हमें यहां के टूरिज्म को विकसित करना है. एक है स्पिरिचुअल टूरिज्म. स्पिरिचुअल टूरिज्म को बरकरार रखना है. उसके साथ-साथ आज की पीढ़ी कुछ और आवश्यकताएं चाहती है. उत्तरांचल के पास 100 करोड़ का बाजार है. इस देश में पैदा हुआ हर नागरिक गंगा में गोता लगाने के लिए आना चाहता है. इस देश में पैदा हुआ हर नागरिक मौका पड़े तो अपने मां-बाप को बद्रीनाथ और केदारनाथ ले जाना चाहता है. 100 करोड़ का मार्केट है हमारे सामने. आपकी योजना ऐसी हो जिससे 100 करोड़ देशवासी यहां आसानी से आएं और उनका स्वागत हो.'  

मोदी आर्चिव द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रीट्वीट किया है. उन्होंने लिखा,

'इसे साझा करने के लिए आपका धन्यवाद. बहुत सी यादें ताजा हो गईं. निश्चित ही अभी भी संकल्प वही है!'

बता दें कि ये वीडियो 13 मई, 2001 का है. उस समय नरेंद्र मोदी बीजेपी महासचिव थे. इसके बाद 3 अक्टूबर 2001 को वे पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने.

वीडियो देखें : PM मोदी के हाथ में दिखी बंदूक से चीन, पाकिस्तान हिल जाएंगे