ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का रुख बताने के लिए इंडियन डेलीगेशन रूस के दौरे पर है. DMK सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में 6 सांसदों का डेलीगेशन 22 मई को रूस के लिए रवाना हुआ था. इससे पहले कि भारतीय सांसदो का प्लेन मॉस्को एयरपोर्ट पर लैंड होता, यूक्रेन ने कथित तौर पर मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला कर दिया (Ukraine Attack Russia) जिसकी वजह से कई घंटे तक ये प्लेन एयरपोर्ट पर चक्कर लगाता रहा.
मॉस्को एयरपोर्ट पर उतरने वाली थी कनिमोझी की फ्लाइट, यूक्रेन ने कर दिया ड्रोन अटैक
Moscow Drone Attack: इससे पहले कि भारतीय सांसदों का प्लेन Moscow Airport पर लैंड होता, Ukraine ने कथित तौर पर मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला कर दिया. जिसकी वजह से कई घंटे तक ये प्लेन एयरपोर्ट के चक्कर लगाता रहा.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले के बाद उड़ानों को अस्थायी रूप से एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानें कई घंटों के लिए निलंबित कर दी गईं. जिसकी वजह से सांसद कनिमोझी करुणानिधि को ले जा रहा विमान लैंड नहींकर सका और उसे हवा में ही चक्कर लगाना पड़ा. कई घंटों की देरी के बाद, सांसद कनिमोझी करुणानिधि को ले जा रहा प्लेन मॉस्को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा. इसके बाद, रूस में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और उन्हें सुरक्षित होटल तक पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: 7 टीमें, 59 सदस्य, 33 देश... ओवैसी सहित ये नेता पाकिस्तान को दुनियाभर में करेंगे बेनकाब
केंद्र सरकार ने रूस जा रहे डेलीगेशन को लीड करने के लिए DMK सांसद कनिमोझी करुणानिधि को नियुक्त किया है. ये डेलीगेशन रूस के अलावा ग्रीस, लातविया, स्लोवेनिया और स्पेन भी जाएगा और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का रुख स्पष्ट करेगा. इस डेलीगेशन में डीएमके सांसद कनिमोझी, समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय, आरजेडी सांसद प्रेमचंद गुप्ता, कैप्टन ब्रिजेश, अशोक कुमार मित्तल और पूर्व राजदूत मंजीव सिंह पुरी शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, डेलीगेशन शुक्रवार, 23 मई को रूसी ड्यूमा के सदस्यों और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात करेगा और स्थानीय थिंक टैंक के एक्सपर्ट्स के साथ बातचीत करेगा. वहीं, शनिवार, 24 मई को स्लोवेनिया रवाना होने से पहले वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और स्थानीय मीडिया से बातचीत करेंगे. सांसद दल ने इसकी जानकारी दी है.
वीडियो: दुनियादारी: क्या रूस और यूक्रेन की जंग खत्म होने वाली है? अमेरिका से आया बड़ा अपडेट