The Lallantop

पैगंबर टिप्पणी विवाद के चलते हुई हिंसा में मारे गए छात्र ने फर्स्ट डिविजन में 10वीं पास की

पैगंबर मोहम्मद के लिए आपत्तिजनक टिप्पणियों किए जाने के खिलाफ मुस्लिमों ने 10 जून को रांची में प्रदर्शन किया था. तब भड़की हिंसा को काबू करने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाई थीं. आरोप है कि गोलीबारी से मुदस्सिर की मौत हो गई.

Advertisement
post-main-image
मृतक मुदस्सिर की मां. (फोटो: आजतक/पीटीआई)

हिंसा की आग किसी परिवार का कितना बड़ा नुकसान कर सकती है, इसकी एक मिसाल झारखंड के रांची में देखने को मिली. यहां बीती 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हिंसा हुई थी. इसमें कथित तौर पर पुलिस फायरिंग में 15 साल के मुदस्सिर आलम की मौत हो गई थी. इसके करीब दो हफ्ते बाद खबर आई है कि मुदस्सिर आलम 10वीं की परीक्षा में फर्स्ट डिविजन से पास हुआ है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक मुदस्सिर को 66.66 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. वो 10वीं की परीक्षा पास करने वाले राज्य के दो लाख 25 हजार 854 छात्रों में से एक हैं, जिन्हें फर्स्ट डिविजन प्राप्त हुआ है. कुल तीन लाख 73 हजार 892 छात्रों ने परीक्षा पास की है.

कितने नंबर मिले?

मुदस्सिर आलम पुनदाग स्थित लिटिल एंजेल स्कूल से पढ़ाई कर रहा था और यहीं से उसने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा में मुदस्सिर को कुल 333 अंक प्राप्त हुए हैं. इनमें से अंग्रेजी में 71, हिंदी में 64 , उर्दू में 70, साइंस में 60, सोशल साइंस में 68 और मैथ्स में 53 नंबर मिले हैं. 

Advertisement

काउंसिल के मुताबिक इस बार (2021-22) की परीक्षा में 95.66 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, जो कि पिछले चार सालों में सर्वाधिक है. इससे पहले 2021 में 95.93 फीसदी, 2020 में 75.07 फीसदी, 2019 में 70.81 फीसदी और 2018 में 59.56 फीसदी बच्चे पास हुए थे. इस बार पास 95.71 लड़के और 95.50 लड़कियां पास हुई हैं.

क्या हुआ था उस दिन?

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा की टिप्पणियों के खिलाफ मुस्लिमों ने 10 जून को देश के अलग-अलग हिस्सों में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन किया था. इस दौरान कई जगहों पर हिंसा भी हुई थी. इनमें एक रांची भी था. यहां प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर गोली चला दी थी. इसमें दो लोगों की मौत हुई थी, जिसमें एक साहिल और दूसरा मुदस्सिर था.

मुदस्सिर रांची के मेन रोड से सटे हिंदपीढ़ी इलाके का रहने वाला था. उसके पिता परवेज आलम ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ रांची के डेली मार्केट थाने में एक FIR दर्ज कराई है. गोलीबारी में मुदस्सिर को सिर में गोली लगी थी. इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है.

Advertisement

युवक के पिता परवेज आलम फल बेचकर अपना गुजर-बसर करते हैं और इसी पैसे से अपने बेटे को पढ़ा लिखा रहे थे.

इस हिंसा मामले में अब तक कुल 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 12 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और सात लोगों का रांची में इलाज चल रहा है.

Advertisement