उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव नहीं रहे. राजनीति में उनके काम के कई किस्से मशहूर हैं. उनका बॉलीवुड से भी खास कनेक्शन रहा. कहा जाता है कि मुलायम सिंह के अमिताभ बच्चन (Mulayam Singh Yadav And Amitabh Bachchan) के परिवार के साथ काफी अच्छे संबंध थे. एक वक्त पर अमिताभ और मुलायम सिंह की दोस्ती इतनी गहरी हो गई थी कि दोनों एक दूसरे के फैमिली फंकशन्स का भी हिस्सा बनने लगे.
जब मुलायम ने अमिताभ को बनाया था यूपी का ब्रांड एंबेसडर, बिग बी बोले थे- यूपी में दम है, जुर्म कम है
मुलायम सिंह यादव और अमिताभ बच्चन की गहरी दोस्ती के चर्चे आज भी हैं.

समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह, मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी थे. उनकी वजह से ही मुलायम सिंह और अमिताभ बच्चन की दोस्ती की शुरूआत हुई. इस तिकड़ी को लोगों ने अमर, अकबर, एंथनी का नाम भी दिया. साल 2007 मुलायम सिंह यादव ने अमिताभ बच्चन को उत्तर प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनाया. बिग बी देश की ऐसी पहली हस्ती बने, जिन्हें भारत के किसी राज्य का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया हो. अमिताभ बच्चन ने उस वक्त कहा था,
यूपी में बहुत दम है, क्योंकि जुर्म यहां कम है.

तब कई सवाल उठे कि मुलायम सिंह पार्टी के प्रचार लिए अमिताभ का इस्तेमाल करना चाहते थे. इस पर मुलायम सिंह यादव ने एक इंटरव्यू में कहा था,
हम नहीं चाहते कि अमिताभ बच्चन हमारे लिए प्रचार करें. वो दुनिया में सबसे बड़े कलाकार हैं... नायक हैं... ऐसे व्यक्ति को, ऐसे भले आदमी को हम कहीं विवाद में नहीं फंसाना चाहते.
हालांकि, अमिताभ के उस प्रचार का असर कुछ उलटा हुआ था. उस साल समाजवादी पार्टी चुनाव जीतने के जगह बुरी तरह हार गई. लेकिन दोनों की दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा. अक्सर फैमिली फंक्शन में दोनों एक दूसरे के यहां दिखते थे.
साल 1993 में मुलायम सिंह यादव दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री बने थे. तब उन्होंने यश भारती सम्मान की शुरूआत की थी. 1994 में पहली बार लखनऊ में अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन को भी ये सम्मान दिया जाना था. तबीयत बिगड़ने के चलते अमिताभ के पिता मुंबई से लखनऊ नहीं जा पाए. तब मुलायम सिंह यादव खुद अमिताभ के घर गए और वहां जाकर उनके पिता हरिवंश राय बच्चन को सम्मानित किया. आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन, मुलायम सिंह यादव की पार्टी से ही राज्य सभा सांसद हैं. अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के लिए मुलायम सिंह के दिल में खास जगह थी.
देखें वीडियो- लंबी बीमारी के बाद 'धरती पुत्र' मुलायम सिंह यादव का निधन