The Lallantop

इंग्लैंड में सबसे पसंदीदा नाम बना 'मुहम्मद', सरकारी आंकड़ा बता रहा

ये आंकड़ा देश के ऑफिस फॉर नैशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) ने जारी किया है. इसके मुताबिक, मुहम्मद नाम 2016 से टॉप-10 में रहा है. लेकिन अब ये नोआह (Noah) को पीछे छोड़कर नंबर 1 बन गया है. तीसरे नंबर पर ओलिवर नाम है.

post-main-image
सांकेतिक तस्वीर. (क्रेडिट - रॉयटर्स)

नाम में क्या रखा है? ये बोलना कितना आसान है! लेकिन नाम में बहुत कुछ रखा है. आज के दौर की बहुत बड़ी राजनीति छिपी है. राजनीति पर जाएंगे, तो लंबी बहस खिंच जाएगी. इसलिए एक मजेदार फैक्ट पर चलते हैं. वो ये कि धार्मिक रूप से ईसाई बहुल देश इंग्लैंड में मुहम्मद (Muhammad) नाम बच्चों के लिए सबसे चर्चित नाम बन चुका है. बीते साल इंग्लैंड और वेल्स में मुहम्मद नाम के 4661 बालकों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जो कि सबसे ज्यादा है.

ये आंकड़ा देश के ऑफिस फॉर नैशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) ने जारी किया है. इसके मुताबिक, मुहम्मद नाम 2016 से टॉप-10 में रहा है. लेकिन अब ये नोआह (Noah) को पीछे छोड़कर नंबर 1 बन गया है. तीसरे नंबर पर ओलिवर नाम है.

वहीं, बालिकाओं के लिए इंग्लैंड में सबसे पसंदीदा नाम अब भी ओलिविया (Olivia) है. लगातार आठ सालों से बच्चियों के नाम में ये टॉप पर रहा है. दूसरे नंबर पर अमेलिया (Amelia) और तीसरे नंबर पर इसला (Isla) है.

ब्रिटिश अखबार द गार्डियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ONS हर साल बच्चों के नामों का विश्लेषण करता है. जन्म प्रमाण पत्र में दिए गए नामों के आधार पर ये गिना जाता है. अगर, एक ही नाम की स्पेलिंग अलग होती है, तो उन्हें अलग-अलग गिना जाता है. जैसे मोहम्मद (Mohammed) और Mohammad अलग-अलग गिने जाते हैं. हालांकि, ये दोनों नाम भी टॉप-100 नामों की सूची में रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के वादे पर सेक्स कब कहलाएगा रेप?

ONS से जुड़े ग्रेग कीली द गार्डियन को कहते हैं कि इंग्लैंड में नाम चुनने में पॉप कल्चर का प्रभाव अब भी है. म्यूजिक से जुड़े लोगों के नाम जैसे - बिली (Billie), लाना (Lana), माइली (Miley) और रिहाना (Rihanna) जैसे नाम बच्चियों के रखे जाते हैं. वहीं केन्ड्रिक (Kendrick) और एल्टन (Elton) जैसे नाम लड़कों के रखे  जाते हैं.चर्चित बार्बी फिल्म आने के बाद 2022 की तुलना में पिछले साल 215 और बच्चियों के नाम Margot के नाम पर रखे गए. ये नाम 44वें नंबर पर रहा है.

वहीं रॉयल परिवारों वाले नाम रखने में गिरावट देखी गई है. 3,494 रजिस्ट्रेशन के साथ जॉर्ज नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर है. 10 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि ये संख्या चार हजार से नीचे आई है. लड़कों में विलियम नाम 29वें, लुईस 45वें और लड़कियों में शार्लेट 23वें नंबर पर है.

पेरेन्ट्स सप्ताह के दिनों पर भी बच्चों के नाम रख रहे हैं. जैसे संडे (Sunday) और वेन्सडे (Wednesday) नामों की लोकप्रियता पिछले साल बढ़ी है. ONS ने इसके पीछे 2022 में रिलीज हुई 'Wednesday' वेब सीरीज को संभावित कारण बताया है. इसके अलावा, बच्चों के लिए मौसम के नाम भी रखे जा रहे हैं. जैसे- ऑटम (Autumn) इस लिस्ट में 96वें और समर (Summer) 86वें नंबर पर रहा है.

वीडियो: तारीख: लंदन के थ्रेड नीडल स्ट्रीट वाली बुढ़िया की कहानी, जिसके पास बहुत सारा सोना छिपा है?