The Lallantop

देखिए, जब देर तक विकेट न गिरे तो स्टंप्स के पीछे खड़े धोनी क्या करते हैं

स्टंप माइक की रिकॉर्डिंग मजेदार है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज में बल्ले से महेंद्र सिंह धोनी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हैं. इसके लिए धोनी की फॉर्म पर सवाल भी उठ रहे हैं. मगर विकेटकीपिंग में धोनी का कोई सानी नहीं है. टीम के फील्डिंग कोच एस श्रीधर ने तो यहां तक कहा था कि धोनी के विकेट कीपिंग स्टाइल पर रिसर्च होनी चाहिए. इसे माही स्टाइल का नाम दिया. स्टंप्स के पीछे जिस चुस्ती से किल्लियां बिखेर देते हैं, उससे भी बड़ा रोल धोनी गेंदबाजों को सही जगह और लाइन पर गेंद फेंकने के लिए गाइड करते हुए करते हैं.
MS
Picture Credit: BCCI


पांचवें वनडे में स्टंप्स के पीछे खड़े धोनी की आवाज माइक में रिकॉर्ड हुई है. क्रीज पर हाशिम अमला बैटिंग कर रहे थे. इस बीच धोनी ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और चाहल को कहा उसे सुनिए. ये माइड गेम है जिसके धोनी उस्ताद हैं. ये सुनकर इस बात का भी अंदाजा लग जाएगा कि जब कुछ देर तक कोई विकेट नहीं जाता है तो धोनी अपने गेंदबाजों को कैसे मोटिवेट करते हैं.
# बहुत जोर का आएगा तेरे पास, पीछे ही. ज्यादा आगे मत आना. (धोनी-रोहित से) # इधर तैयार रहना बहुत जोर का कैच आएगा, बाद में मत कहना. (धोनी-कोहली से) # ठीक है सामने नहीं. अंदर मारता है. (धोनी-चाहल से) # चलो-चलो लड़को, एक विकेट की बात है. (चीयर अप करते हुए)


Also Read: 

रोहित शर्मा का कैच छूटने पर कोहली का रिएक्शन देखने लायक है

इंडिया की जीत पर क्या बोले रोहित शर्मा और विराट कोहली

बधाई हो! इंडिया ने 4-1 से सीरीज़ जीत ली है

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement