
Picture Credit: BCCI
पांचवें वनडे में स्टंप्स के पीछे खड़े धोनी की आवाज माइक में रिकॉर्ड हुई है. क्रीज पर हाशिम अमला बैटिंग कर रहे थे. इस बीच धोनी ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और चाहल को कहा उसे सुनिए. ये माइड गेम है जिसके धोनी उस्ताद हैं. ये सुनकर इस बात का भी अंदाजा लग जाएगा कि जब कुछ देर तक कोई विकेट नहीं जाता है तो धोनी अपने गेंदबाजों को कैसे मोटिवेट करते हैं.
# बहुत जोर का आएगा तेरे पास, पीछे ही. ज्यादा आगे मत आना. (धोनी-रोहित से) # इधर तैयार रहना बहुत जोर का कैच आएगा, बाद में मत कहना. (धोनी-कोहली से) # ठीक है सामने नहीं. अंदर मारता है. (धोनी-चाहल से) # चलो-चलो लड़को, एक विकेट की बात है. (चीयर अप करते हुए)
Also Read: