The Lallantop

बिहार के पूर्णिया में सिर्फ '200 रुपये में होगा एक्स-रे, 1200 में सीटी स्कैन', पप्पू यादव का दावा

पप्पू यादव का पूर्णिया के डॉक्टरों से आग्रह है कि फिजिशियन की फीस 500 रुपये और सर्जन की फीस 300 रुपये होनी चाहिए.

post-main-image
पप्पू यादव ने पूर्णिया में IMA के कई सदस्यों के साथ बात की. (फाइल फोटो: PTI)
author-image
अमित सिंह

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने गरीब लोगों के लिए डॉक्टरों से अपनी फीस कम करने की अपील की है. आजतक से जुड़े अमित सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक पप्पू यादव का आग्रह है कि फिजिशियन की फीस 500 रुपये और सर्जन की फीस 300 रुपये होनी चाहिए. पप्पू यादव के मुताबिक डॉक्टरों की फीस कम करने को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की सहमति भी जल्द मिल जाएगी.

पप्पू यादव ने IMA से क्या कहा?

वहीं IMA पूर्णिया के अध्यक्ष डॉक्टर सुधांशु कुमार ने बताया कि IMA हॉल में नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव के आग्रह पर एक आम सभा की गई थी. इस दौरान IMA के कई सदस्यों ने पप्पू यादव के साथ बात की. डॉक्टर सुधांशु कुमार ने बताया कि पप्पू यादव ने IMA के सदस्य डॉक्टरों से गरीब मरीजों को रियायत देने की अपील की.

उनके मुताबिक पप्पू यादव का आग्रह था कि गरीब मरीजों को उनके ऑफिस से जारी किए गए पत्र पर इलाज और जांच में छूट मिले. सुधांशु कुमार ने बताया कि पूर्णिया में IMA के सदस्यों ने पप्पू यादव के इस आग्रह को मान लिया है. हालांकि, ये कोई फरमान या बाध्यता नहीं है, ये सिर्फ आग्रह है.

ये भी पढ़ें- 'एक करोड़ दो नहीं तो...' सांसद बनने के कुछ दिन बाद ही पप्पू यादव पर रंगदारी मांगने का आरोप!

वहीं पत्रकारों के साथ बातचीत में पप्पू यादव ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग उनके ऑफिस से एक पत्र ले सकते हैं. सांसद का कहना है कि उनके कार्यालय की ओर से जारी पत्र पर गरीब लोगों का ‘एक्स-रे 200 रुपये में और सीटी स्कैन 1200 रुपये में’ होगा. वहीं नर्सिंग होम में भर्ती गरीब मरीजों के इलाज में 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

बिहार के CM को खत लिखा

इसके अलावा पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक खत लिखा है. इसमें उन्होंने पूर्णिया में चिकित्सा क्षेत्र में हो रही धांधली का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा,

1. पूर्णिया में सैकड़ों की संख्या में पैथोलॉजिकल सेंटर, अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना डॉक्टरों के फर्जी तरीके से चल रहे हैं.

2. पूर्णिया में दर्जनों ICU मेडिकल माफियाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं, जहां कोई क्वालिफाइड डॉक्टर नहीं है और न ही प्रशिक्षित स्टाफ है.

3. फर्जी नर्सों द्वारा महिला मरीजों की गलत तरीके से डिलीवरी कराई जाती है.

4. फर्जी मेडिकल दुकान वाले गरीब मरीजों को बहला-फुसलाकर बिना डॉक्टरों के लिखे, जरूरत से ज्यादा दवाई बेचते हैं.

5. दलाली इस कदर बढ़ गई है कि मरीजों का गलत जगह इलाज चल रहा है.

6. माफिया का गिरोह किसी भी क्लीनिक पर अप्रिय घटना होने पर तोड़-फोड़ करता है.

खत में पप्पू यादव की ओर से CM नीतीश कुमार से इन सभी समस्याओं के समाधान की अपील की गई है.

वीडियो: पप्पू यादव पर रंगदारी मांगने का आरोप, जवाब ये दिया