The Lallantop

आज चुनाव हुए तो BJP का यूपी और पश्चिम बंगाल में क्या हाल होगा? सर्वे ने बताया

C-Voter और इंडिया टुडे के 'मूड ऑफ द नेशन' (MOTN) सर्वे में सामने आया है कि अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को तीन सीटों का नुकसान हो सकता है.

Advertisement
post-main-image
उत्तर प्रदेश में भाजपा की दो सीटें बढ़ सकती है. (फोटो- PTI)

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद देश में पॉलिटिकल पल्स क्या है? ये जानने के लिए C-Voter और इंडिया टुडे का 'मूड ऑफ द नेशन' (MOTN) सर्वे का डेटा सामने आ चुका है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में अगर आज की तारीख में चुनाव कराए जाएं तो किस पार्टी को कितनी सीट मिलेंगी? 15 जुलाई से 10 अगस्त के बीच हुए इस सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भाजपा को दो सीटों की बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और TMC को मार्जिन मिलता दिख रहा है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश में बीजेपी को फायदा

मूड ऑफ द नेशन' (MOTN) सर्वे के आंकड़ों को देखें, तो उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में अभी भाजपा 35 सीट जीत सकती है. लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी को 33 सीटें मिली थीं. यानी राज्य में बीजेपी को 2 सीटों का फायदा मिलेगा. सर्वे के अनुसार, राज्य में NDA दल के पार्टनर अपना दल (सोनेलाल) और RLD को मिलाकर एक सीट की बढ़त का अनुमान है. कुल मिलाकर तीनों पार्टियों को तीन सीटों का फायदा मिल सकता है.

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को तीन सीटों का नुकसान होने का अनुमान है. इसके कारण INDIA गठबंधन की तीन सीटें कम हो सकती हैं. सर्वे के मुताबिक, अभी राज्य में कांग्रेस अपनी 6 सीटें बचाने में कामयाब रहेगी.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में वोट शेयर की बात करें तो NDA का वोट शेयर 45.5 फीसदी हो सकता है. लोकसभा चुनाव 2024 में ये 43.31 फीसदी रहा था. INDIA गठबंधन का वोट शेयर 43 फीसदी रहने का अनुमान है. जो कि लोकसभा चुनाव में 43.52 फीसदी था. अन्य का वोट शेयर 11.5 फीसदी होने का अनुमान है, जो आखिरी चुनाव में 13.17 फीसदी था.

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को नुकसान

MOTN सर्वे के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में बीजेपी को चार सीटों का घाटा होगा. लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी ने 42 में 12 सीटें जीती थीं. सर्वे कहता है कि अगर आज चुनाव हुए तो बीजेपी सिर्फ 8 सीटें जीतेगी. कांग्रेस को एक सीट का फायदा होता दिख रहा है. पार्टी 2 सीट जीत सकती है. वहीं, लोकसभा चुनाव में 29 सीट जीतने वाली TMC 32 सीट अपने नाम कर सकती है.

राज्य में वोट शेयर की बात करें, तो NDA को 38 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. लोकसभा चुनाव में NDA का शेयर 38.73 फीसदी था.

Advertisement
राजस्थान का हाल

बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान की कुल 25 सीटों में से 14 सीटों पर जीत मिली थीं. MOTN सर्वे के मुताबिक, ये बढ़कर 15 सीटों पर आ सकता है. वहीं INDIA गठबंधन को 10 सीटें मिल सकती हैं. लोकसभा चुनाव में ये आंकड़ा 11 सीटों का था. कांग्रेस के हिस्से 8 सीट आई थी.

राज्य में वोट शेयर की बात करें तो यहां पर NDA को बढ़त मिलती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक, NDA को 51 फीसदी वोट मिल सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में ये 49.24 फीसदी था. वहीं INDIA गठबंधन को लोकसभा चुनाव में 45.09 फीसदी वोट मिले थे. ये घटकर 38 फीसदी होने का अनुमान है.

वीडियो: नेतानगरी: MOTN Survey में पता लगा नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे या INDIA गठबंधन के लिए अब भी चांस बाकी है?

Advertisement