आज यानी 12 मई . मई महीने का दूसरा हफ्ता और उसका सन्डे. इस दिन हर साल पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जाता है. मतलब इस दिन लोगबाग़ अपनी मां को प्यार से गिफ्ट्स, केक टाइप की चीज़ें देते हैं. और सोशल मीडिया पर लाइफ में मां के योगदान की बातें और फ़ोटोज़ शेयर करते हैं. आज के दिन नार्मल जनता से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ तक सब इमोशनल हुए रहते हैं. अब ये सब हम आपको इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि आप अपने जिन फिल्म स्टार्स की बचपन की, उनकी फैमिली की फोटोज़ इंटरनेट पर खोजकर देखते हैं उन फोटोज़ को सेलेब्ज़ ने खुद ही शेयर कर दी है. मने सोशल मीडिया पर कई फिल्मस्टार्स ने अपनी मां की तस्वीरें शेयर करके प्यारे प्यारे कैप्शन लिखे हैं. 1- आलिया भट्ट
2- अनुष्का शर्मा