The Lallantop

Mood of The Nation: गुजरात में क्लीन स्वीप करेगी BJP, लेकिन महाराष्ट्र में क्या होगा?

सर्वे में उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. वहीं दक्षिण में कांग्रेस, लेफ्ट और क्षेत्रीय दलों के किले मजबूत दिख रहे हैं. वहीं पश्चिमी भारत में बीजेपी ज्यादातर सीटों पर कब्जा कर सकती है.

Advertisement
post-main-image
महाराष्ट्र में 2019 के लोकसभा चुनावों में 41 सीटें एनडीए ने जीती थीं. (फोटो- PTI)

लोकसभा चुनाव 2024 (General Elections 2024) से पहले इंडिया टुडे का ‘मूड ऑफ द नेशन’ (Mood of the nation) सर्वे जारी हुआ है. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. वहीं दक्षिण में कांग्रेस, लेफ्ट और क्षेत्रीय दलों के किले मजबूत दिख रहे हैं. वहीं पश्चिमी भारत में बीजेपी ज्यादातर सीटों पर कब्जा कर सकती है. सर्वे बताता है कि गुजरात में बीजेपी क्लीन स्वीप करेगी, लेकिन महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और अन्य विपक्षी BJP-शिंदे-अजित की तिकड़ी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.

Advertisement
बीजेपी गठबंधन कितनी सीट जीत सकती है?

मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन को 48 में से 26 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी गठबंधन को 22, कांग्रेस को 12 और शिवसेना (उद्धव)-एनसीपी (शरद पवार) को 14 सीटें मिलने का अनुमान है. वोट शेयर की बात करें तो राज्य में बीजेपी गठबंधन को 40.5 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. वहीं कांग्रेस गठबंधन को 44.5 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं.

महाराष्ट्र में पिछले चुनाव का आंकड़ा

2019 के लोकसभा चुनावों में 41 सीटें एनडीए ने जीती थीं. इसमें से 22 सीटें बीजेपी ने जीती थीं, जबकि 19 सीटों पर शिवसेना ने जीत हासिल की थी. उस वक्त शिवसेना टूटी नहीं थी और एक ही पार्टी थी. 2019 में कांग्रेस और एनसीपी ने साथ में चुनाव लड़ा था. दोनों को छह सीटों पर जीत हासिल हुई थी. एनसीपी को चार सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस एक ही सीट जीत पाई थी. राज्य की औरंगाबाद सीट से ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी.

Advertisement

(ये भी पढ़ें: उत्तर में 'मोदी लहर' पर सवार BJP दक्षिण भारत के किले जीत पाएगी? 'Mood of the nation' सर्वे ने बता दिया)

गुजरात में बीजेपी क्लीन स्वीप करेगी!

इंडिया टुडे और सी वोटर के 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के मुताबिक गुजरात में बीजेपी एक बार फिर से सभी सीट जीतती हुई दिख रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार भी बीजेपी राज्य में वही प्रदर्शन दोहराने जा रही है. बीजेपी को 62.1 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस को 26.4 फीसदी और अन्य दलों को 12 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं.

वीडियो: उद्धव ठाकरे बनाम एकनाथ शिंदे केस में महाराष्ट्र के स्पीकर ने किसे थैंक्यू बोला?

Advertisement

Advertisement