The Lallantop

अगर आज लोकसभा चुनाव होते तो हरियाणा में BJP कितनी सीटें गंवाती?

15 जुलाई से 10 अगस्त के बीच हुए इस सर्वे के मुताबिक़, हरियाणा की लोकसभा सीटों का 50-50 इक्वेशन टूट सकता है. भाजपा के बरक्स कांग्रेस को बढ़त मिल गई है.

post-main-image
कांग्रेस के भूपिंदर हुड्डा और भाजपा के नायाब सिंह सैनी. (फ़ोटो - एजेंसी)

इस साल हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए तो घोषणा भी हो चुकी है. 4 अक्टूबर को नतीजे आ जाएंगे. उससे पहले इंडिया टुडे और सी-वोटर ने 'मूड ऑफ़ द नेशन' (MOTN) सर्वे जारी कर दिया है. ये आंकड़े लोकसभा के हिसाब से हैं, कि अगर आज यहां आम चुनाव हो जाएं तो कौन जीतेगा.

15 जुलाई से 10 अगस्त के बीच हुए इस सर्वे के मुताबिक़, हरियाणा की लोकसभा सीटों का 50-50 इक्वेशन टूट सकता है. भाजपा के बरक्स कांग्रेस को बढ़त मिल गई है.

कितनी सीट पा जाएगी कांग्रेस?

हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटें हैं. पांच NDA गठबंधन के पाले, पांच INDIA के. ‘मूड ऑफ़ द नेशन’ कुछ यूं है कि अगर आज की तारीख़ में राज्य में चुनाव करवा दिए जाएं, तो कांग्रेस को छह सीटें आएंगी और भाजपा को चार.

आम आदमी पार्टी (AAP) और चौटाला परिवार की जननायक जनता पार्टी (JJP) को चुनाव में भी निल मिला था और सर्व में भी सन्नाटा है.

वोट शेयर पर भी इनपुट है. आम चुनाव में NDA के दलों को 46.11% वोट पड़े थे. वहीं, INDIA को 47.61%. इस फ़ासले में मामूली सा इज़ाफ़ा हो गया है, मगर वोट शेयर दोनों का घटा है. जो बढ़ा, बाक़ियों के खाते में गया. MOTN सर्वे के मुताबिक़, अन्य दलों के वोट शेयर में 3.72% फ़ीसदी की बढ़त का अनुमान है.

दल/गठबंधन2024 के नतीजेअगस्त, 2024 तक का मूड
INDIA47.61%44.2%
NDA46.11%45.8%
अन्य6.28%10%

2019 के लोकसभा चुनाव नतीजों की तुलना में कांग्रेस की जीत के अंतर में 12.3% की बढ़त देखी गई. हरियाणा, भारत के उन राज्यों में से एक है, जहां बेरोज़गारी और किसानों के मुद्दे केवल बयानों और आरोपों तक सीमित नहीं हैं. यही वजह है कि 2024 में भाजपा को पांच लोकसभा सीटों की चपत लगी.

ये भी पढ़ें - तीन चौटाला और एक कांग्रेसी - हिसार लोकसभा की कहानी

मंगलवार, 20 अगस्त को हरियाणा के वित्त मंत्री जे पी दलाल ने एक रैली में कह दिया कि अगर कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव जीत भी जाती है, तब भी दिल्ली में बैठे उनके नेता ये सुनिश्चित करेंगे कि कांग्रेस सरकार छह महीने से ज़्यादा न चले. चुनाव से पहले ही हारने की बातें! कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि भाजपा को भी पता चल गया है कि हरियाणा में वो अपनी ज़मीन खो रही है. इस बात में कितना दम है, ये 4 अक्टूबर को साफ हो जाएगा.

वीडियो: हरियाणा, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की एक-एक अपडेट यहां जान लीजिए