फेमस होने के लिए लोग कई अजीबोगरीब पैंतरे आजमाते हैं. जयपुर की एक घटना इसकी एक और मिसाल है. यहां एक नकाबपोश अपनी गाड़ी पर खड़े होकर पैसे लुटाने लगे. उसने मास्क पहन रखा था. कोरोना वाला मास्क नहीं, फेमस वेब सीरीज मनी हाइस्ट (Money Heist) जैसा. लोगों ने उसकी इस हरकत का वीडियो बना लिया जो अब वायरल है. ये तो नहीं पता कि ये काम करके नकाबपोश फेमस हुआ या नहीं, लेकिन जिन लोगों ने उसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला, उनके व्यूज जरूर बढ़ गए हैं.
Money Heist वाला मास्क पहन मॉल के सामने उड़ाए नोट, अब वाट लग गई
वायरल वीडियो में शख्स ने मनी हाइस्ट का मास्क पहना है. वो गाड़ी पर चढ़ा है और पैसे उड़ा रहा है.

आगे जाने से पहले मनी हाइस्ट के बारे में बता देते हैं. ये डकैती पर बनी एक सीरीज़ है. इसमें आठ लुटेरे बहुत से लोगों के साथ अपने आप को रॉयल मिंट ऑफ़ स्पेन में बंद कर लेते हैं और पुलिस से डिमांड करते हैं. फिर शुरू होता है जबरदस्त क्राइम सीरीज का सफर. इसमें आगे और क्या-क्या होता है, उसके लिए आप सीरीज ही देख लो. हम वापस ख़बर पर आते हैं.
हां तो ये वीडियो जयपुर के डॉक्टर श्वेता और डॉक्टर संजय ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. @travelwithdentists नाम से इनका अकांउट है. undefinedनाम से इनका यूट्यूब चैनल भी है. जयपुर के हैं, खूब जर्नी करते हैं, जमाने को दिखाते हैं. इन्होंने “Money Heist in Jaipur near GT mall” कैप्शन से 2 अक्टूबर को एक वीडियो शेयर किया. इसे अभी तक साढ़े पांच लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है. कैप्शन में बताया कि शख्स ने कैसे 10 और 20 के असली नोट उड़ाए हैं. मॉल के सामने, बीच रॉड पर गाड़ी की छत पर चढ़कर.
इस वीडियो को शेयर करने वाले लोगों ने कॉमेंट सेक्शन बंद किया हुआ है.
दी लल्लनटॉप ने डॉक्टर संजय से बात की तो उन्होंने बताया कि ये वीडियो 1 अक्टूबर की शाम का है. जो बंदा नोट उड़ा रहा है, उसे वे नहीं जानते हैं. संजय के मुताबिक नोट देखने में असली लग रहे थे. जैसे ही बंदे ने नोट उड़ाने शुरू किए, कुछ राहगीरों ने उन्हें लूटना शुरू कर दिया.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद जवाहर सर्किल SHO को जांच के लिए कहा गया है. कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने युवक को उसके घर से गिरफ़्तार किया. शुरुआती पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने यह हरकत केवल फन के लिए की थी. पुलिस ने युवक के पिता को भी थाने बुलाया है, उनसे भी पूछताछ की जा रही है. आगे कानून के अनुसार जो कार्रवाई बनती है उसके तहत युवक पर एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: गणेश उत्सव में ट्रैक्टर की एंट्री पर मुक्का-मुक्की, लेकिन वायरल हुआ बैकग्राउंड म्यूजिक