The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • ghaziabad muradnagar tractor r...

गणेश उत्सव में ट्रैक्टर की एंट्री पर मुक्का-मुक्की, लेकिन वायरल हुआ बैकग्राउंड म्यूजिक

गाजियाबाद में गणपति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान एक ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हुई. फिर जो हुआ, उसे लोग किसी गैंग वॉर फिल्म का क्लाइमेक्स सीन बता रहे.

Advertisement
ghaziabad muradnagar tractor rams
गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि ये घटना 25 सितंबर की है. (फोटो: वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
pic
मनीषा शर्मा
27 सितंबर 2023 (Updated: 27 सितंबर 2023, 01:07 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गणपति विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था. ‘देवा श्री गणेशा’ गाना बज रहा था. इस दौरान अचानक एक ट्रैक्टर और एक बाइक की टक्कर हो जाती है. ट्रैक्टर बाइक को घसीटते हुए आगे तक जाता है. जब तक बाइक सड़क पर खड़ी एक कार से नहीं टकराती. फिर कुछ लोग ट्रैक्टर पर बैठे लोगों की पिटाई करने लगते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो देखेंगे तो ऐसा लगेगा कि मार-पिटाई गाने की बीट पर हो रही हो. मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर शहर का है, जिसकी पुष्टि गाजियाबाद पुलिस ने की है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: मंदिर में 'प्रसाद' खा रहे मुस्लिम युवक को इतना मारा जान ही चली गई, वीडियो वायरल

वीडियो को X (पहले ट्विटर) पर @GaurangBhardwa1 नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस अकांउट से कई तरह के मीम्स और वायरल वीडियोज़ शेयर किए जाते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक साथ बहुत सी चीज़ें हो रही है. गणेश विसर्जन की तैयारी चल रही है, साथ में 2012 की फिल्म अग्निपथ का ‘देवा श्री गणेशा’ गाना चल रहा है. इस गाने पर लोग डांस कर रहे हैं. तभी वीडियो में एक ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर होती दिखती है. इस टक्कर के बाद कुछ लोग ट्रैक्टर पर बैठे लोगों की पिटाई करने लगते हैं. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि ये मार-पीट गाने की बीट पर हो रही है. मतलब जैसे-जैसा गाना चल रहा है, वैसे-वैसे लोग ट्रैक्टर पर बैठे लोगों की पिटाई कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों ने मजे ले लिए

कई लोगों ने वीडियो के कॉमेंट्स में इस लड़ाई की तुलना बागपत 'चाट युद्ध' से भी की. एक यूजर ने बागपत 'चाट युद्ध' का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 

“वही एनर्जी है.”

आयुष सक्सेना नाम के यूजर ने लिखा,

“ऐसा लगता है जैसे किसी गैंग वॉर फिल्म का क्लाइमेक्स म्यूजिक के साथ तालमेल बिठा रहा हो.”

लड़ाई और म्यूजिक के लिए एक यूजर ने लिखा,

“जब प्रियदर्शन और अनुराग कश्यप मिलके मूवी बनाए.”

एक यूजर ने साथ निभाना साथिया की कोकिला बहन की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा, 

"बीट पर लड़ाई. 
धुमतनननन धुमतननननन"

डॉ शैलेश सिंह नाम के यूजर ने लिखा,

“अगर गैंग्स ऑफ वासेपुर में गणपति विसर्जन का सीन होता तो ऐसा होता.”

वायरल वीडियो पर पुलिस का भी बयान आया है

गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि ये घटना 25 सितंबर की है. घटना के वक्त पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया था. गाजियाबाद पुलिस की ओर से बयान दिया गया,

"सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रैक्टर द्वारा एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी गई है. जांच में पता चला है कि ये घटना 25.09.23 के शाम थाना मुरादनगर क्षेत्र की है. जिसमें मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को शांत कराया था और जो जाम की स्थित रोड पर बन रही थी, उसको खुलवाया था."

पुलिस के मुताबिक इस मामले में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था. पुलिस ने कहा कि अगर इस मामले में कोई तहरीर मिलेगी, तो मुकदमा दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश में लाल की नौकरी के लिए मां को गहने बेचने पड़ते हैं

वीडियो: सोशल लिस्ट: राहुल गांधी रेलवे स्टेशन पर कुलियों के साथ सामान उठाते दिखे तो ट्रोल क्यों हो गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement