त्रिपुरा का विधानसभा क्षेत्र बागबासा. यहां से विधायक हैं बीजेपी के जादब लाल नाथ. विधायक को विधानसभा के अंदर पॉर्न वीडियो देखते हुए पाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला 27 मार्च का है. विधानसभा सत्र के दौरान जादब लाल नाथ अपने टैबलेट पर पॉर्न देखते हुए पाए गए (Tripura BJP MLA Jadab Lal Nath Watching Porn). किसी ने पीछे से उनका वीडियो बना लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर आया. वायरल हो गया. इसके बारे में नहीं पढ़ा तो यहां पढ़िए.
विधानसभा में पॉर्न देख रहे थे ये नेता, पूरी लिस्ट देख माथा पकड़ लेंगे
हाल में BJP विधायक को पॉर्न देखते पाया गया. पहले वाले किस पार्टी के थे?
.webp?width=360)
लेकिन क्या विधानसभा सत्र के दौरान पॉर्न देखने का ये पहला वायरल वीडियो है? क्या कोई जनप्रतिनिधि पॉर्न देखते हुए पहली बार देखा गया है? जवाब है, नहीं. इससे पहले भी कई मामले सामने आए हैं, जहां कोई MLA या MLC पॉर्न देखते हुए पाया गया हो. आज इन्हीं मामलों के बारे में जानेंगे.
गुजरात विधानसभा में बीजेपी के दो विधायक शंकर चौधरी और जेठा भाई मारवाड़ को iPad पर कथित रूप से कुछ अश्लील देखते हुए पाया गया था. मामला 2021 का है. गुजरात के एक स्थानीय समाचार पत्र के लिए काम करने वाले पत्रकार ने इसकी शिकायत की. पत्रकार ने गुजरात विधानसभा स्पीकर गणपत वसावा के पास एक शिकायत दर्ज कराई थी. पत्रकार ने कहा कि उसने और कुछ अन्य पत्रकारों ने विधानसभा में बीजेपी के विधायकों को अश्लील तस्वीरें देखते हुए देखा था.
NDTV में छपी खबर के मुताबिक, पत्रकार ने शिकायत में बताया कि सबसे पहले विधायक ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीरें देखीं. फिर कार्टून और फिर महिलाओं की कुछ अश्लील तस्वीरें देखना शुरू कर दिया. पत्रकार ने कहा कि ऐसा 20 मिनट तक चला. दोनों विधायक अश्लील तस्वीरें देखने में पूरा मग्न थे.
मामला बढ़ा तो गुजरात विधानसभा स्पीकर ने विधायक शंकर चौधरी को अपना iPad विशेष सचिव के पास जमा करने का आदेश दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले को लेकर विधायक शंकर चौधरी ने कहा कि इस घटना का कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा था.
कर्नाटक सरकार के दो मंत्री राज्य की विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते पाए गए थे. मामला साल 2012 का है. तत्कालीन सहकारिता मंत्री लक्ष्मण सावदी और महिला और बाल कल्याण मंत्री सीसी पाटिल मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते हुए देखे गए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला उस वक्त सामने आया था जब एक स्थानीय चैनल विधानसभा की कार्यवाही कवर कर रहा था. जिस वक्त दोनों मंत्री विधानसभा में अश्लील क्लिप देख रहे थे विधानसभा में बेहद गंभीर चर्चा चल रही थी. लेकिन, दोनों मंत्री अपने में मस्त थे. उनको बहस से कोई लेना-देना नहीं था. कर्नाटक में जब ये मामला सामने आया था तो विपक्ष ने जमकर निशाना साधा. कर्नाटक की विपक्षी पार्टी जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस घटना को लोकतंत्र पर काला धब्बा बता दिया था.
कर्नाटक कांग्रेस विधायक पॉर्न देखते पाए गएसाल 2012 का एक और पॉर्न वीडियो मामला है. ये भी कर्नाटक से जुड़ा है. कर्नाटक विधान परिषद के एमएलसी (MLC) प्रकाश राठौड़ पॉर्न वीडियो स्क्रॉल करते पाए गए थे. विधायक विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान ही पॉर्न देखते मिले थे. इसका वीडियो कई कन्नड़ चैनलों पर चल गया था.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जब प्रकाश राठौड़ से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अपने फोन में कुछ और देख रहे थे. विधायक ने बताया कि वो अपने फोन पर कुछ मैसेज डिलीट कर रहे थे. उनके फोन की स्टोरेज खत्म हो गई थी.
वीडियो: त्रिपुरा विधानसभा में पॉर्न मूवी देखते मिले BJP विधायक, वीडियो वायरल हो गया