सारी तस्वीरें ANI के कैल्कुलेटर वाले कैमरे से.
साल 2012 में जब बात चली कि इस साल तो दुनिया नष्ट ही हो जाएगी. उस साल एक आदमी था. लखनऊ में. नाम था रविदास मेहरोत्रा. साल 1955 की अप्रैल में पैदा हुआ था. खाते में एक बेटा, एक बेटी. शादी सन 81 में हुई थी. वो भला आदमी ख्यालीगंज में रहता था. लखनऊ की कैसरबाग में ये जगह है. तो वो आदमी 2012 में लखनऊ मध्यविधान सभा से चुनाव जीता. 62,622 वोट पाए. सपा के नेता हुए. काबीना मंत्री हुए. पर अभी जो हुआ उनके साथ वो दर्दनाक है. देखिए. इस साल चुनाव हुए. वोट पाए बहुत वोट पाए पिछली बार के मुकाबले. लगभग 11 हजार ज्यादा पाए पर बीजेपी के बृजेश पाठक से हार गए. अब हारे तो विधायक जी को घर भी तो खाली करना होगा न? सरकारी वाला. तो बात चली कि घर खाली होवे. हो भी गया. अब तस्वीरें देखिए. ख़ास ANI के कैल्कुलेटर वाले कैमरे से खींची गई है. जमीन पर पड़े सामान के बीच मुलायम सिंह यादव की तस्वीर भी है. सिम्बॉलिक बहुत सिम्बॉलिक.

एक ये तस्वीर जिसमें सामान उठ रहा है. पर उसमें कुछ ख़ास न नज़र आएगा आपको. पर सोचिए न, एक नेता जहां पांच साल रहे, उसको वो जगह एक रोज़ खाली करणी पड़ती है. बुरा लगता होगा उनको भी न? पर करना है तो करना है, यही लोकतंत्र का सौंदर्य है.

अब ये ऑफिस के बाहर देखिए. ताला लगा है.

अब ये तस्वीर देखिए. ये सिम्बॉलिक बहुत सिम्बॉलिक है. ताले पर लिखा है, मोदी मैजिक. अलीगढ़ का सात लीवर का ताला. और इबारत पढ़िए तो मोदी मैजिक , डबल लॉकिंग लिखा नज़र आएगा. कुछ समझे? मोदी मैजिक ने विधायक जी से पांच साल का घर छीन लिया.
ये भी पढ़िए बरेली में लगे पोस्टर, ‘आने वाली है भाजपा की सरकार, मुस्लिमों गांव छोड़ो’ भारत में ये मुसलमान मूर्ति बनाकर एक देवी की पूजा करते हैं हिंदू मुस्लिम भाई-भाई, प्यार के दुश्मन दोनों कसाई क्या कैराना को कश्मीर बनाने की साजिश हो रही है? लेकिन 150 मुस्लिम परिवार भी कैराना छोड़ गए हैं: पुलिस