सोनू दिल्ली में गुम हुआ था, 6 साल बाद बांग्लादेश में मिला
उस वक्त नर्सरी मं पढ़ता था. अब वहां शेल्टर होम में रहता है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
सोनू की इस स्टोरी पर भले फिल्म न बने लेकिन है पूरी फिल्मी. 23 मई 2010 की रात घर से अचानक गुम हो गया था. दिल्ली के सीमापुरी इलाके में रहती है फैमिली और ये उस वक्त नर्सरी में पढ़ता था. जब गायब हो गया तो घर वालों ने खोजना शुरू किया. गुमशुदगी की रपट लिखाई. तीन साल तलाश चली. सोनू नहीं मिला तो फाइल बंद हो गई. तलाश बंद हो गई. थक हार के घर बैठ गए घर वाले. अब जाकर पता नहीं किस विधि से वो लड़का मिल गया. बांग्लादेश के एक शेल्टर होम में रह रहा था. उसका DNA टेस्ट हुआ. जिससे पक्का हो गया कि ये गुम हुआ सोनू ही है. हमारे देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने साथ दिया. और अब सोनू को वापस घर लाने की तैयारी हो रही है. 30 जून को यहां पहुंच जाएगा. उनके ट्वीट देख लो. https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/747803417448484868 https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/747803563791912960
Advertisement
Advertisement
Advertisement