भारत वर्ल्ड चैंपियन बन चुका है. 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद 29 जून को हुए T20 World Cup Final में इंडियन टीम ने साउथ अफ्रीका को सात रन से हरा दिया. इसके साथ ही शुरू हुआ जश्न का सिलसिला (People Celebrating India’s T20 World Cup Win). देश भर से राजनेताओं ने विजयी टीम को बधाई दी. लेकिन इस बीच कुछ नेता ऐसे भी थे, जिन्होंने सड़कों पर आकर करतब दिखाया और बन गए चर्चा का विषय.
टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप क्या जीता, मंत्री जी खुश होकर SUV पर चढ़ गए, पब्लिक बोली- 'इनसे भी निबंध लिखवाओ'
T20 World Cup Final में इंडिया की जीत के बाद मंत्री जी चलती कार पर तिरंगा लहराते हुए ट्रैफिक के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस स्टंट को रिकॉर्ड करने के लिए उनके साथ एक कैमरापर्सन भी है.

दरअसल मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में मंत्री विश्वास सारंग भी देशभर के लोगों की तरह टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इनका अंदाज़ जरा हटके है. मंत्री जी चलती कार के ऊपर चढ़कर तिरंगा लहराते हुए ट्रैफिक के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि SUV पर मंत्री ज़ी के साथ एक कैमरापर्सन भी है. जो इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर रहा है. शायद सोशल मीडिया के लिए! काहे की आज कल की जनरेशन में कौन मानेगा कि आप कल ही पेरिस से वापस आए हैं. जब तक रील वाला सबूत ना हो. वीडियो में मंत्री ज़ी की गाड़ी के अलावा ढोल की आवाज भी सुनाई दे रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @ranvijaylive नाम के यूजर ने शेयर कर लिखा,
मध्य प्रदेश के खेल मंत्री का खेल
वीडियो को खबर लिखे जाने तक 458100 बार देखा चुका है. लोग वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जैसे
@Ek Jigyasa Hai नाम की यूजर ने लिखा,
मध्य प्रदेश है और खेल मंत्री भी, हो सकता है इन्हें भी निबंध लिखने को कहा जाए...महाराष्ट्र होता या कोई गरीब लड़का तो ट्रैफिक पुलिस इस तरह डंडे लगाती...!!

@Manish Kumar Verma नाम के यूजर ने लिखा,
कोइ चालान कटेगा? या नियम सिर्फ आम जनता के लिए बने हैं.

हर्ष नाम के यूजर ने लिखा,
यह मंत्री है ऐसा लग रहा है कि कोई राह चलते लोग है क्योंकि इनको ही प्रदेश संभालना था तो ख़ुद ही सड़क पर हुजूम लेकर चल पड़े

वैसे आपने जीत की खुशी कैसे ज़ाहिर की? हमें कमेंट करके जरूर बताइए. और ऐसी ही वायरल ख़बरों के लिए पढ़ते रही दी लल्लनटॉप.
ये भी पढ़ें: भारत की जीत पर MBA चायवाले ने वीडियो डाला, लोग बोले - 'ये इंडिया का बेस्ट प्लेयर है'
वीडियो: अनुराग कश्यप को पंकज झा ने स्पाइनलेस बोला था, अब उनका उत्तर आया है