The Lallantop

शव जलाने की सीक्रेट मशीनें, इंसानी हड्डियां, बिखरे पड़े 400 जूते... क्राइम के इस कारोबार ने मचा दिया हड़कंप

Mexico 200 pairs of shoes: इस खेत में एक साधारण किस्म का ऑब्सटेकल कोर्स भी चलाया जाता था. इसका इस्तेमाल जलिस्को न्यू जनरेशन कार्टेल (JNGC) के नए मेंबर्स की भर्ती और ट्रेनिंग सेंटर केंद्र के रूप में किया जाता था. क्या है इस संगठन की कहानी?

Advertisement
post-main-image
ये सब कुछ एक संगठन की कारस्तानी बताई जाती है. (फ़ोटो - X/@Jreyesramirez80)

मेक्सिको का जलिस्को राज्य. यहां एक खेत में गुप्त रूप से श्मशान घाट बनाया गया है. जिसमें अब दो सौ जोड़ी जूते (Mexico 200 pair shoes) पाए गए हैं. ये जूते गवाही हैं मेक्सिको में चलने वाले ऑर्गेनाइज़्ड क्राइम (Mexico Organized Crime) की. इस क्राइम को चलाने के लिए लोगों को जबरन ग़ायब करने की. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशीले पदार्थों और लोगों की तस्करी में शामिल गैंग्स की ताक़त की.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
मामला क्या है?

दरअसल, ग़ायब हुए लोगों के रिश्तेदारों का एक ग्रुप है. नाम, वॉरियर सर्चर्स ऑफ़ जलिस्को (WGJ). इस ग्रुप ने स्थानीय अधिकारियों को श्मशान घाट की ख़बर दी. फिर अधिकारियों ने श्मशान घाट को खोज निकाला. अधिकारियों ने वहां इंसानों के जले हुए अवशेष और खाली गोलियों के खोखे होने की पुष्टि की है. 

WGJ को शक है कि ये अवशेष और हड्डियां ग़ायब हुए लोगों की हैं. गार्जियन की ख़बर के मुताबिक़ ग्रुप की रिप्रेज़ेंटेटिव इंदिरा नवारो ने बताया,

Advertisement

अधिकारियों को अच्छे से निरीक्षण करना होगा. हमने उनसे कुत्तों को लाने की मांग की है, जो मानव अवशेष और हड्डियां खोजने के लिए सर्टिफ़ाइड हैं.

ये श्मशान घाट एक खेत पर पाया गया, जिसे एक महीने पहले अधिकारियों ने सुरक्षित कर लिया था. तब एक ऑपरेशन के तहत 10 हथियारबंद लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. दो किडनैप हुए लोगों को रिहा कराया गया था और एक शव बरामद किया गया था.

मेक्सिको के अधिकारियों का कहना है कि जब उन्होंने पहली बार इस विशाल खेत को खोजा था, तब वो इसका पूरी तरह से पता नहीं लगा पाए थे. जो हड्डियां और खोखे अभी मिले हैं, उन्हें मिट्टी की परत और ईंट की स्लैब के नीचे छिपा दिया गया था. शुरुआती जांच में इसका पता नहीं चल पाया था.

Advertisement

बाद में वॉरियर सर्चर्स ऑफ़ जलिस्को (WGJ) ग्रुप के लोग इस खेत पर पहुंचे. उन्होंने अच्छे से इलाक़े की छान मारी. ऐसे में उन्हें कपड़े, हैंडबैग, बैकपैक, सूटकेस और जूते ज़मीन पर बिखरे हुए एक शेड में मिले. फिर कुछ ही घंटों के भीतर उन्हें तीन अंडरग्राउंड ओवन में से पहला मिला.

बताते चलें, ओवन शवों को इलेक्ट्रिक तरीक़े से जलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. माना जाता है कि इस खेत में एक साधारण किस्म का ऑब्सटेकल कोर्स भी चलाया जाता था. इसका इस्तेमाल जलिस्को न्यू जनरेशन कार्टेल (JNGC) के नए मेंबर्स की भर्ती और ट्रेनिंग सेंटर केंद्र के रूप में किया जाता था.

जलिस्को न्यू जनरेशन कार्टेल

जलिस्को न्यू जनरेशन कार्टेल. ये संगठन मेक्सिको के सबसे पावरफुल ऑर्गेनाइज़्ड क्राइम ग्रुप्स में से एक है. देश भर में और इंटरनेशनल लेवल पर भी, नशीले पदार्थों और लोगों की तस्करी में शामिल है. हाल ही में इसे डॉनल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन ने ‘विदेशी आतंकवादी संगठन’ घोषित किया है.

अधिकारियों का कहना है कि अभी तक ये पता नहीं चल पाया कि अवशेष कितने लोगों के हो सकते हैं. बता दें, नेशनल रिसर्च कमीशन के मुताबिक़, जलिस्को में लगभग 15,000 लोग लापता हैं. ये मेक्सिको में सबसे ज़्यादा लापता लोगों वाला राज्य है. पूरे मेक्सिको में एक लाख से ज़्यादा लोग ग़ायब बताए जाते हैं. 

लेकिन ये संख्या इससे भी ज़्यादा हो सकती है. क्योंकि बहुत से लोग अधिकारियों को मामले की रिपोर्ट करने से डरते हैं.

वीडियो: सेना, पुलिस और नेताओं को खुलेआम मारने वाले मैक्सिको के CJNG ड्रग्स गिरोह की कहानी

Advertisement