The Lallantop

मेघना गुलज़ार का इंडिया!

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के लिए मेघना गुलज़ार ने बनाया ये वीडियो. दिखाया है इंडिया को. इंडिया के विश्वास को. देखें वीडियो.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
मेघना गुलज़ार ने हाल ही में एक बेहतरीन फ़िल्म बनाई थी - तलवार. हालांकि उनपर गुलज़ार की बेटी होने का भार ज़बरदस्ती डाला जा रहा है लेकिन फिर भी तलवार जैसी फिल्म बनाने के बाद उनसे उम्मीदें काफ़ी बढ़ गयी हैं. अभी उनका एक नया वीडियो आया है. ये वीडियो उन्होंने बनाया है इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के लिए. वीडियो काफ़ी कुछ कहता है लेकिन बोलता बहुत कम है. फिल्म में एक चेहरा है नमन जैन. बहुत ही प्यारा सा बच्चा. इसे इतनी बार स्क्रीन पर देखा जा चुका है और जितनी भी बार देखा जाए, चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती है. ऐसा बच्चा कि जिससे बात करने को जी चाहे. जिससे चॉकलेट शेयर करते हुए उसकी पसंद की बातें करने को जी चाहे. नमन जैन. नाम दोबारा लिखना/बताना ज़रूरी लगता है. https://www.youtube.com/watch?v=xorMp-DWIDU

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement