The Lallantop

बंदे ने बदलकर रख दी पुरानी ओमनी गाड़ी, स्टाइलिश लुक के सामने फीकी लग्जरी कार!

खूब पैसे खर्च किए हैं

Advertisement
post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट

सोशल मीडिया पर मोडिफाइड गाड़ियों के वीडियो काफी देखे जाते हैं. फिर वो कोई पुरानी बाइक को, पुरखों की कार या फिर कोई ट्रैक्टर. लोग अपनी पसंद की गाड़ी को मोडिफाई करवाने में पैसे खर्च करते हुए नहीं सोचते हैं. इससे जुड़े हुए कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया (Social Media Viral Videos) पर आते रहते हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो काफी चल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. 

Advertisement

इसमें एक शख्स ने अपनी पुरानी ओमनी कार को गजब तरीके से मोडिफाई करवाया है. बंदे ने अपनी कार को एकदम लग्जरी कार सा मोडिफाई करवाया है. ओमनी कार का रंग-रूप ही बदल गया है. बाहर से देख कोई बता भी नहीं पाएगा कि ये ओमनी कार है. एकदम ग्रे क्रीम कलर और स्टाइलिश हेडलाइट्स के साथ ये बेहद खूबसूरत लग रही है. साथ ही बैक साइड में भी प्रीमियम बैकलाइट लगाई हैं. एकदम प्रीमियम लुक वाली ये मोडिफाइड ओमनी कार लोगों को काफी पसंद आ रही है. पहले आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...

Advertisement

8 अप्रैल को शेयर किय गया ये वीडियो करीब 9 लाख बार देखा जा चुका है. लोग इस पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कोई इसका खर्चा पूछ रहा है तो कोई मोडिफाई करने वाले के टैलेंट को पसंद कर रहा है.' इससे पहले भी ऐसे ही मोडिफाइड गाड़ियों के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. हाल ही में हमने आपको एक वीडियो दिखाया था कि कैसे एक शख्स ने अपने ऑटो को कम्फर्टेबल सीट्स, सनरूफ के साथ गजब मोडिफाई करवाया  था. अगर आपने वो वीडियो नहीं देखा हो तो यहां क्लिक कर देख सकते हैं. लोगों को तो ये मोडिफाइड ओमनी कार काफी पसंद आ रही है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: असद एनकाउंटर का कारण बात योगी आदित्यनाथ को थैंक्स कहा लेकिन इस बात पर बवाल

Advertisement
Advertisement