ब्राज़ीलियाई पत्रकार लेनिल्डो फ़राज़ाओ ने बाकाबल की मेअरिम नदी से रिपोर्टिंग करते हुए, 13 साल की लापता लड़की रईसा का शव बरामद किया. फ़राज़ाओ उन खतरनाक परिस्थितियों को दिखाने के लिए पानी में उतरे थे जहां लड़की को आखिरी बार अपने दोस्तों के साथ तैरते हुए देखा गया था. कमर तक पानी में डूबते ही, वह अचानक चौंक गए और बोले कि उन्हें पानी के नीचे हाथ जैसी कोई चीज महसूस हुई. कुछ घंटों बाद, दमकलकर्मियों ने ठीक उसी जगह से रईसा का शव बरामद किया. मौत की वजह दुर्घटनावश डूबना बताई गई. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें वीडियो.
पानी में लापता लड़की के बारे में बता रहा था रिपोर्टर, पैर के नीचे आ गई लाश
फ़राज़ाओ उन खतरनाक परिस्थितियों को दिखाने के लिए पानी में उतरे थे जहां लड़की को आखिरी बार अपने दोस्तों के साथ तैरते हुए देखा गया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement