चीन में एक बड़ी सुंदर जगह है सान्या सिटी नाम की. समंदर का किनारा है वहां पर. वहीं मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट चल रहा था. फर्स्ट रनर अप रहीं मिस इंग्लैंड स्टेफनी हिल. इनके बाद नंबर आया मिस मेक्सिको एंड्रिया मेज़ा का.
मानुषी छिल्लर से आखिरी सवाल ये पूछा गया था कि दुनिया में किस पेशे की सेलरी सबसे ज़्यादा होनी चाहिए और क्यों? बीबीसी के मुताबिक मानुषी अपने जवाब में कहा,
"मेरी मां मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं. इसलिए मैं कह सकती हूं कि मां होने की जॉब सबसे बेहतरीन है. बात केवल पैसे की नहीं है, बल्कि प्यार और सम्मान के लिहाज, कोई भी मां सबसे ज़्यादा वेतन की हकदार होती है.

मानुषी अपने माता पिता के साथ
मानुषी 2017 की मिस इंडिया वर्ल्ड भी रह चुकी हैं. इस ईवेंट में उन्होंने हरियाणा की तरफ से हिस्सा लिया था. पढ़ाई इनकी सेंट थॉमस स्कूल, दिल्ली से हुई है. कार्डिएक सर्जन बनना चाहती थीं, तो आगे की पढ़ाई के लिए भगत फूल सिंह गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, सोनिपत गईं. मानुषी को डांस भी पसंद है. क्लिसिकल डांस सीख रखा है उन्होंने.
'मिस वर्ल्ड' (इवेंट) के साथ मिल कर मानुषी ने ब्यूटी विद अ पर्पज़ नाम का नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइज़ेशन शुरू किया था. इसके तहत 'प्रॉजेक्ट शक्ति' चलाया गया था. इसमें 20 गावों की औरतों में मेंस्ट्रुअल हाइजीन को लेकर जागरुकता बढ़ाने का काम हुआ था.
मानुषी मिस वर्ल्ड बनने वाली छठवीं भारतीय हैं. 1966 में रीता फारिया सबसे पहले ये टाइटल जीती थीं. उनके बाद सीधा नंबर आया ऐश्वर्या राय का. 1994 में. इस दशक में भारत से लगातार मिस वर्ल्ड बनीं. 1997 में डायन हेडन, 1999 में युक्ता मुखी और फिर 2000 में प्रियंका चोपड़ा.
इस वीडियो से समझें अखबारों के पन्नों पर अलग-अलग रंग के चार डॉट्स क्यों होते हैं?
और पढ़ेंः
फौज में वर्दी पहनने वाली औरतों को कैसे संबोधित करते हैं क्या आप जानते हैं?