अमेरिका के एक परिवार ने FBI के एजेंट्स (FBI Agents Raid) के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है. परिवार का कहना है कि हथियारबंद FBI एजेंट्स दरवाज़ा तोड़कर उनके घर में घुसे और रेड की. रेड के दौरान FBI एजेंट्स के पास फ्लैश ग्रेनेड और फायर हथियार थे. इसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी हुई. FBI अमेरिका की घरेलू खुफिया एजेंसी है. इसके एजेंट्स मुकदमा चलाए जाने को लेकर कानूनी तौर पर इम्यून हैं.
'FBI वाले रात में घुसे, गोली चलाने वाले थे तभी... ' कैसे फिर एक जवाब ने इस परिवार को बचा लिया?
FBI Agents Raid: मामला अमेरिका के जॉर्जिया का है. यहां के एक परिवार के घर पर यह रेड हुई. आरोप है कि परिवार को परेशान किया गया. महिला को फर्श पर घसीटा गया और हथकड़ी लगाई गई. सात साल का बच्चा अपनी चादर के नीचे छिप गया था. लेकिन FBI एजेंट्स की गलती ऐसे पकड़ी गई.

USA टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमेरिका के जॉर्जिया का है. यहां के एक परिवार के घर पर यह रेड 18 अक्टूबर 2017 को हुई थी. रेड उस समय हुई जब कर्ट्रिनिया मार्टिन, उनके सात साल के बेटे गेब और उनके मंगेतर हिलार्ड क्लिएट सो रहे थे. नकाबपोश अधिकारी अंदर घुसे, फ्लैश ग्रेनेड जलाए और बंदूक की नोक पर आधे नग्न मार्टिन को उनके कमरे के बाहर निकाला.
आरोप है कि उनकी मंगेतर क्लिएट को फर्श पर घसीटा गया और हथकड़ी लगाई गई. वहीं, सात साल का गेब अपनी चादर के नीचे छिपा हुआ था और गहरे सदमे में था. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि FBI एजेंट्स की गलती पकड़ में आ गई. एक एजेंट ने क्लिएट से उनका एड्रेस पूछा.
एड्रेस वह नहीं था जहां FBI एजेंट्स को रेड करनी थी. कुछ देर बाद एजेंट बस बाहर चले गए. सही एड्रेस पर पहुंचकर अपना काम किया. काम पूरा होने के बाद एक एजेंट मार्टिन फैमिली के पास माफी मांगने के लिए वापस आया. लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था.
मार्टिन ने एक इंटरव्यू में कहा,
मुझे लगा कि कोई अंदर घुस रहा है. यह काफी परेशान करने वाला था. मुझे लगा कि वे किसी मिशन पर थे और उनका मिशन हमें मारना था.
अब 13 साल के हो चुके गेब ने कहा, “इस घटना की वजह से मेरा बचपन वाकई अच्छा नहीं रहा. एक व्यक्ति के तौर पर इस घटना ने मुझे बदल दिया.” मार्टिन ने बताया कि रेड के समय उनका बेटा काफी बेचैन हो उठा था. इसकी वजह से दो बार स्कूल तक बदलना पड़ा.
गौरतलब है कि अमेरिकी की घरेलू खुफिया एजेंसी FBI के एजेंट्स कानूनी तौर पर इम्यून होते हैं. लेकिन Federal Tort Claims Act (FTCA) के तहत अगर FBI एजेंट ने ड्यूटी के दौरान कोई गलती की हो तो उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है. इसके लिए स्पेशल परमिशन लेनी होती है.
इसके लिए परिवार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. परिवार का कहना है कि एजेंट्स ने अपने काम में लापरवाही बरती और गलत तरीके से रेड को अंजाम दिया गया. एजेंट्स के पास तमाम ऐसी चीज़ें मौजूद थीं जिसके चलते रेड को रोका जा सकता था. लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
वीडियो: दोबारा रिलीज होने के बाद भी क्यों फ्लॉप हुई 'अंदाज अपना अपना'