The Lallantop

वायरल वीडियो: भीड़ ने चोर को पीटकर नाले में फेंका

भीड़ के लिए कोर्ट, सरकार का कोई मतलब ही नहीं. उसी जगह फैसला सुना देती है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
लोगों को पता नहीं क्या हो गया है. दिनों-दिन क्रूर होते जा रहे हैं. और अपने कारनामों के वीडियो बना-बना के सोशल मीडिया पर भी शेयर कर देते हैं. जानवरों और आदमियों के साथ इस तरह की घटनाओं के नए-नए वीडियो हर दिन सोशल मीडिया पर आ रहे हैं. एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पाकिस्तान के कराची में लोगों ने चोरी करके भाग रहे एक चोर को पकड़कर पहले पीटा. उसके कपड़े फाड़ दिए. वो बेहोश हो गया. शरीर से खून बह रहा है. ये सब करते हुए भीड़ में लोग हंस रहे हैं, ठिठोली कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ ने बुरी तरह पीटने के बाद उसको उठाकर गंदे नाले में फेंक दिया. इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वो बचा या नहीं. [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/thekarachiwalay/videos/1356814617680788"] भीड़ के लिए कोर्ट, सरकार का कोई मतलब ही नहीं. उसी जगह फैसला सुना देती है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement