The Lallantop

मनीष सिसोदिया के अन्ना हजारे को बीजेपी का एजेंट बताने का सच

गंगा नहाने से पाप धुल जाते होंगे, लेकिन ट्रोलिंग शुरू हो जाए, तो कुछ भी डिलीट करने से काम नहीं बनता.

post-main-image

मनीष सिसोदिया. दिल्ली सरकार के शिक्षामंत्री. दिल्ली में सरकार आम आदमी पार्टी की. आम आदमी पार्टी निकली जंतर मंतर पर अन्ना आंदोलन से. अन्ना के आंदोलन 'इंडिया अगेन्स्ट करप्शन' में मनीष सिसोदिया ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. अन्ना केजरीवाल को अक्सर फटकार लगाते हैं, लेकिन मनीष के साथ उनके अच्छे रिश्ते हैं. ऐसे में जब मनीष सिसोदिया के ट्विटर अकाउंट से अन्ना हजारे को 'बीजेपी का एजेंट' बताया गया, तो लोग चौंक गए.

क्या है मामला

28 अप्रैल की सुबह ट्विटर यूजर प्रियशमिता गुहा ने एक ट्वीट में लिखा, 'ये बात वह आदमी कह रहा है, जिसने भारत को लोकपाल का ख्वाब दिखाया और अब सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बावजूद खामोश है.' ट्वीट के साथ एक खबर का लिंक था, जिसमें अन्ना ने 'आप' को सत्ता का भूखा बताते हुए लताड़ा गया था. प्रियशमिता ने अन्ना के इसी बयान पर निशाना साधा है.

priyashmita

प्रियशमिता के ट्वीट का जवाब देते हुए एक और ट्विटर यूजर रामचंद्र ने लिखा, 'बिला शक उन्होंने हमें लोकपाल का सपना दिखाया, लेकिन मुझे लगता है कि वह बीजेपी के एजेंट हैं.'

https://twitter.com/ramachandracho1/status/857936926321500160?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fabpnews.abplive.in%2Findia-news%2Fuser-calls-anna-hazare-an-agent-of-bjp-manish-sisodia-retweets-607002

सिसोदिया ने इसी ट्वीट को रिट्वीट कर दिया.

manish-tweet

आमतौर पर किसी ट्वीट को रीट्वीट करने का मतलब उससे सहमत होना होता है. अगर यूजर्स को कुछ गलत लगता है, तो वो रिट्वीट के साथ अपनी भी राय रखते हैं, लेकिन सिसोदिया ने सिर्फ रीट्वीट किया था. इसे लेकर ट्विटर पर हल्ला मच गया. सिसोदिया और 'आप' हर तरफ से पीसे गए. बीजेपी और अन्ना, दोनों के समर्थकों ने उनकी खूब लानत-मलानत की.

इसके बाद सिसोदिया खुद फ्रेम में आए. पिछला ट्वीट डिलीट किया और नए में लिखा, 'मेरा अकाउंट हैक हो गया था. किसी ने मेरे अकाउंट से अन्ना हजारे के खिलाफ वाले मेसेज रिट्वीट किए. उन्हें डिलीट करने की कोशिश कर रहा हूं. डिलीट भी नहीं हो रहे हैं.'

https://twitter.com/msisodia/status/858200101935763456

दूसरे ट्वीट में लिखा, 'कृपया इनका यकीन न करें. मैं अन्ना जी की बहुत इज्जत करता हूं. उनके बारे में कभी ऐसी बात नहीं कह सकता. प्लीज इनका विश्वास मत कीजिए.'

https://twitter.com/msisodia/status/858200144210141184

फिर अरविंद केजरीवाल ने भी मनीष के इन ट्वीट्स को रिट्वीट किया. ऑनलाइन समर्थन यू नो.

kejriwal

अब ट्विटर का हाल तो आपको पता ही है. गंगा नहाने से पाप भले धुल जाते हों, लेकिन प्रिंटशॉट चल गए, तो ट्रॉल होने से कोई नहीं रोक सकता है. लोगों को मनीष की बात का यकीन ही नहीं हुआ. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'आपके दिल की बात सामने आ गई. इसमें माफी मांगने की क्या बात है.' देखिए लोगों ने और क्या-क्या लिखा.

https://twitter.com/dabbangism/status/858234066553851904 https://twitter.com/AshishBhojania/status/858228430172827648 https://twitter.com/IndiaHunting/status/858225995626577922 https://twitter.com/plaid_kejri/status/858223349964488704 https://twitter.com/vsurywanshi87/status/858220699667836928 https://twitter.com/Paraglokhande/status/858220409682001921
ये भी पढ़ें:

लगातार 6 हार के बाद कुमार विश्वास की केजरीवाल के खिलाफ बगावत

कश्मीर, कुलभूषण और केजरीवाल पर कुमार विश्वास का ‘बोल्ड’ वीडियो

राजौरी गार्डन हार के बाद AAP को अगली बुरी खबर कुमार विश्वास से मिलेगी!

कुमार विश्वास के वो जोक्स जिन पर पब्लिक आज भी तालियां बजाती नहीं थकती कुमार विश्वास और चेतन भगत के बीच बातों की जूतमपैजार