मणिपुर के जिरीबाम में 7 सितंबर को हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई (Manipur Violence Updates). हिंसा और हमलों के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने जिले में उग्रवादियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया है. खबर है कि इस दौरान उन्हें बड़े पैमाने पर हथियार मिले हैं. जब्त किए गए हथियारों में स्नाइपर राइफल, पिस्तौल, बंदूकें, छोटी और लंबी दूरी के मोर्टार, ग्रेनेड और लंबी दूरी के रॉकेट बम समेत अन्य गोला-बारूद शामिल हैं.
मणिपुर: ताजा हिंसा के बाद एक्शन, उग्रवादियों के बंकर तबाह, बड़ी संख्या में मिले रॉकेट बम
Manipur Violence: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने स्थिति की समीक्षा के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के साथ आपात बैठक की है. राज्यपाल को भी माहौल के बारे में जानकारी दी गई है. सिक्योरिटी फोर्सेज हाई अलर्ट पर हैं.
पुलिस के मुताबिक, 7 सितंबर को हिंसा के दौरान एक व्यक्ति की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, दो विरोधी समुदायों के हथियारबंद लोगों के बीच हुई गोलीबारी में चार अन्य लोग मारे गए. इससे कुछ घंटे पहले बिष्णुपुर जिले के एक गांव पर संदिग्ध उग्रवादियों ने रॉकेट दागे थे. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत और पांच अन्य घायल हो गए थे.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने स्थिति की समीक्षा के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के साथ आपात बैठक की है. उन्होंने कहा,
अत्याधुनिक हथियारों से हो रहे हमलों के चलते इन परिस्थितियों में सामान्य स्थिति नहीं लाई जा सकती. चर्चा हुई कि हमें केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव बनाना चाहिए.
उन्होंने राज्यपाल एल आचार्य से भी मुलाकात की और उन्हें राज्य की सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया.
क्या एक्शन लिया गया?खबर है कि मणिपुर में बड़े पैमाने पर सुरक्षा उपाय किए गए हैं. गश्त और हवाई सर्वे के लिए एक सैन्य हेलीकॉप्टर तैनात किया गया. पुलिस महानिरीक्षक (इंटेलिजेंस) के. कबीब ने दावा किया कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है. सुरक्षा बलों ने चुराचांदपुर जिले में भी उग्रवादियों के तीन बंकरों को खत्म कर दिया है.
जिरीबाम से तीन हथियारबंद उग्रवादियों के शव बरामद किए गए हैं. मणिपुर पुलिस ने नागरिकों पर ड्रोन और रॉकेट हमलों के जवाब में ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात की है.
मणिपुर में हिंसा की इन हालिया घटनाओं के बाद, मणिपुर शिक्षा विभाग ने 7 सितंबर को राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है. घाटी स्थित नागरिक समाज संगठन कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी (COCOMI) ने भी लोगों से अनिश्चितकालीन "सार्वजनिक आपातकाल" की घोषणा की है. कमेटी ने उग्रवादियों के लगातार हमलों का हवाला देते हुए लोगों को घर के अंदर रहने के लिए कहा है.
वीडियो: पुतिन, मणिपुर, कठुआ अटैक पर क्या बोल गए संजय राउत?