मैंगो शेक, मैंगो स्मूदी या आम का जूस, कम ही लोग होते हैं जिन्हें पसंद ना हो. कुछ लोगों को तो आम इतना पसंद होता है कि सिर्फ़ गर्मियों में ही नहीं, पूरे 12 महीने पैकेज्ड आम के रस का मज़ा लेते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो आम के रस का मजा खराब कर रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि आम के रस की जगह तरह-तरह के केमिकल्स मिलाए जा रहे हैं. लोगों का कहना वीडियो देखने के बाद अब समझ आ रहा है कि कितने समय से धोखे में जी रहे हैं.
फैक्ट्री में मैंगो जूस बनाने का वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने पूछा- 'आम कहां है, कहां है आम'
Mango Juice Packaging Viral Video : वीडियो में दिखाया गया है कि आम का रस बनाने के लिए बहुत सारी चीज़ें इस्तेमाल की जा रही हैं, सिवाए आम के.

इंस्टाग्राम पर एक कंटेंट क्रिएटर @yourbrownasmr ने जूस प्रोसेसिंग प्लांट का एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर नए सिरे से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने आम जूस की इंडस्ट्री को सुर्खियों में ला दिया है. वीडियो में दिखाया गया है कि आम का रस बनाने के लिए बहुत सारी चीज़ें इस्तेमाल की जा रही हैं, सिवाए आम के. आम का जूस पीले लिक्विड के रंगों, चीनी और दूसरे केमिकल्स के साथ मिलाकर बनाया जा रहा है. क्लिप में, एक मशीन में ये सारी चीज़ें उड़ेली जाती हैं. और आम का जूस बनकर तैयार. बाद में इसे पैकेट्स के अंदर भर दिया जाता है. वीडियो को अब तक 56 लाख बार देखा जा चुका है.
वीडियो पोस्ट होने के बाद सोशल मीडिया वीरों का इस वीडियो पर रिएक्शन आना ही था. प्रदीता कपाही नाम की एक यूज़र ने लिखा,
ये मैंने अपनी 10 साल की बेटी को दिखाया. अब उसे आम जूस नहीं चाहिए होता. मिशन सफल हुआ.

वहीं, हेमत बसंकर नाम के यूज़र ने लिखा,
इससे पता चलता है कि कैसे लोग बिना स्मोकिंग के भी कैंसर का शिकार बन जाते हैं. पैकेज्ड कैंसर्स.

ये भी पढ़ें - हिमंता बिस्वा सरमा ने 'असली हैरी पॉटर सांप' की फ़ोटो पोस्ट की, लोग एल्विश यादव को घसीट ले आए
एक यूज़र ने लिखा,
इसमें तो आम के अलावा सब कुछ है.
वहीं, एक दूसरे यूज़र ने लिखा,
इसमें तो सिर्फ़ रंग मिलाए गए हैं.

मनीष चौरिवार नाम के शख़्स ने तो 'गैग्स ऑफ़ वासेपुर' का चाबी वाला डायलॉग ही याद दिला दिया. लिखा,
आम कहां है, कहां है आम.

इस वीडियो पर आपकी क्या राय है, हमे ज़रूर बताएं.
वीडियो: बैठकी: मुल्तानी मिट्टी, वैक्सिंग... इन लड़कों के वायरल वीडियो इंटरनेट पर धुआं उड़ा रहे