The Lallantop

दो हफ्तों में 1000 से ज्यादा भूकंप, जापान के इस आइलैंड पर हो क्या रहा है?

तोकारा आईलैंड पर 23 जून को सबसे अधिक 183 भूकंप दर्ज किए गए. हालांकि 26 जून को 15 और 27 जून को 16 भूकंप ही दर्ज किए गए. लेकिन 28 जून को ये बढ़कर 34 और 29 जून को 98 हो गए, जो अब तक हजार से ऊपर जा पहुंचे हैं. पिछले साल सितंबर में इस इलाके में 346 भूकंप दर्ज किए गए थे, जबकि दिसंबर 2021 में 308 झटके महसूस किए गए थे.

Advertisement
post-main-image
जापान के तोकारा आईलैंड्स में भूकंप के बाद की स्थिति. (क्रेडिट - विकीपीडिया कॉमन्स)

जापान के तोकारा आईलैंड में बीते दो हफ्तों में एक हजार से अधिक भूकंप आ चुके हैं. इन झटकों की शुरुआत 23 जून की सुबह हुई थी. ज्यादातर झटके मामूली तीव्रता वाले थे, लेकिन 2 जून को धरती 5.5 मैग्नीट्यूड के लेवल तक हिली तो हड़कंप मच गया. प्रशासन ने यहां से लोगों को निकालना शुरू कर दिया है. जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने इसकी जानकारी दी है. 

Advertisement

जापान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, ये इलाका जापान के दक्षिणी भाग में स्थित है, इसलिए इन झटकों से किसी बड़ी घटना या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई. यहां के 12 आईलैंड में से सात आईलैंड में लोग रहते हैं. कुल आबादी 668 के करीब है. कई इलाकों में तो अस्पताल तक नहीं हैं. जरूरत पड़ने पर यहां के लोगों को कम से कम छह घंटे की यात्रा कर कागोशिमा शहर जाना पड़ता है.

जापान के मौसम विभाग (JMA) ने किसी बड़े नुकसान या सुनामी की चेतावनी नहीं दी है, लेकिन बताया कि उन्हें अभी भी इन झटकों के थमने का अनुमान नहीं है.

Advertisement

तोशिमा गांव के मेयर गेनीचिरो कुबो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शुक्रवार 4 जून को 13 लोगों के ग्रुप को निकाला जाएगा. इसमें स्कूल में पढ़ने वाले 6 बच्चे और सात अन्य लोग शामिल हैं जिन्हें कागोशिमा पोर्ट तक पहुंचाया जाएगा. बाकी लोगों को रविवार तक निकाला जाएगा.

BBC में छपी खबर के मुताबिक, भले ही शुरुआत में आए झटकों की तीव्रता कम थी, लेकिन इसके कारण तोशिमा गांव के लोग कई दिनों से सो नहीं पा रहे और थकान का सामना कर रहे हैं. भूकंप के चलते यहां के गेस्ट हाउस ने टूरिस्ट की बुकिंग को बंद कर दिया है ताकि जरूरत पड़ने पर स्थानीय लोगों को ठहरने की जगह दी जा सके.

जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को आए भूकंप के तुरंत बाद एक आपदा प्रबंधन केंद्र बनाया है. हालात को लेकर प्रधानमंत्री शिगेरू ईशिबा ने एक्स पर लिखा,

Advertisement

“कागोशिमा प्रांत के तोशिमा गांव में 6 की तीव्रता वाला भूकंप आया. प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान के आकलन के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. मैं समझता हूं कि बार-बार आने वाले भूकंपों के कारण लोग काफी परेशान होंगे. लोगों को आइलैंड से बाहर निकालने की तैयारी चल रही है, और सरकार आवश्यक सहायता प्रदान करेगी.”

द गार्डियन में छपी खबर के मुताबिक, तोकारा आईलैंड पर 23 जून को सबसे अधिक 183 भूकंप दर्ज किए गए. हालांकि 26 जून को 15 और 27 जून को 16 भूकंप ही दर्ज किए गए. लेकिन 28 जून को ये बढ़कर 34 और 29 जून को 98 हो गए, जो अब तक हजार से ऊपर जा पहुंचे हैं. पिछले साल सितंबर में इस इलाके में 346 भूकंप दर्ज किए गए थे, जबकि दिसंबर 2021 में 308 झटके महसूस किए गए थे.

वीडियो: घोड़ों के अस्तबल से बॉलीवुड एंट्री तक, क्या है राजू कलाकार की कहानी?

Advertisement