Nitesh Tiwari की Ramayana का हरेक पहलू चर्चा में है. फिल्म की कास्ट. इसके VFX. इसका बजट. इसका म्यूजिक. हर एक पहलू सुर्खियां बटोर रहा है. एक और विषय है जिस पर सबकी निगाहें हैं, वो है एक्टर्स की फीस. फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने पैसा पानी की तरह बहाया है. बजट 1600 करोड़ रुपये है. मगर इन 1600 करोड़ में से एक्टर्स के खाते में क्या गया है, ये जिज्ञासा बनी हुई है. सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे बड़ा चेक लेंगे Ranbir Kapoor, जो फिल्म में भगवान राम का पात्र कर रहे हैं. उनके बाद Yash हैं. हालांकि वो तो फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं. मगर एक्टिंग के लिए उन्हें एक फिक्स अमाउंट दिया जाएगा. जो रणबीर कपूर से कम है. सीता का किरदार निभा रही Sai Pallavi ने अपनी पिछली फिल्म से दोगुनी फीस चार्ज की है.
'रामायण' के लिए रणबीर और यश ने कितनी फीस ली, पता चल गया...
रणबीर कपूर 'रामायण' के सबसे महंगे एक्टर हैं. उनकी फीस यश से 50 करोड़ रुपए ज़्यादा बताई जा रही है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर ने 75 करोड़ रुपये फीस ली है. चूंकि ‘रामायण’ दो हिस्सों में बनेगी, इसलिए कुल अमाउंट होता है 150 करोड़ रुपए. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों फिल्मों के लिए यश को 100 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं साई पल्लवी, जो आमतौर एक फिल्म का 2.5 से 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं, इस फिल्म के लिए उन्हें 6 करोड़ रुपए की फीस मिलेगी. यानी दोनों फिल्में मिलाकर 12 करोड़ रुपए. इस तरह फिल्म के कुल बजट में से 262 करोड़ रुपए, तो तीन लीड एक्टर्स की फीस ही है. फिल्म में इनके अलावा दर्जनभर जाने-माने एक्टर्स हैं. हालांकि उनकी फीस के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है.
फिल्म प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा के एक करीबी सूत्र के मुताबिक फिल्म को 1600 करोड़ के बजट के साथ प्लान किया गया है. इसमें प्रिंट और पब्लिसिटी की लागत नहीं जोड़ी गई है. उन्हें मिलाने के बाद बजट और जाएगा. इस लिहाज से ये भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म होने जा रही है. बॉलीवुड हंगामा को मिली जानकारी के मुताबिक,
"नितेश तिवारी की ‘रामायण’ पार्ट 1 का बजट करीब 900 करोड़ रुपये है. जबकि पार्ट 2 का बजट 700 करोड़ रुपये रखा गया है. पार्ट 2 का बजट थोड़ा कम इसलिए है क्योंकि पहली फिल्म में ही किरदारों, सेट को तैयार करने पर भारी खर्च किया गया है. अब ये सभी चीजें पार्ट 2 में भी दोबारा इस्तेमाल होंगी. इसलिए दूसरी फिल्म में सिर्फ एक्शन सीन पर ज्यादा खर्च होगा. पहली फिल्म में बनाए और डिजाइन किए गए किरदार और सेट, पार्ट 2 में भी इस्तेमाल किए जाएंगे."
‘रामायण’ की कास्ट की बात करें तो फिल्म में रणबीर, यश और साई पल्लवी के अलावा और भी जानेमाने चेहरे हैं. रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में दिखाई देंगे. सनी देओल भगवान हनुमान का पात्र कर रहे हैं. इंद्र का कैरेक्टर कुणाल कपूर निभा रहे हैं. शूर्पनखा रकुलप्रीत और शूर्पनखा के पति यानी दैत्य विद्युतजिव्हा का रोल विवेक ओबेरॉय कर रहे हैं. अरुण गोविल जो रामानंद सागर की रामायण में राम बनकर मशहूर हुए, वो इसमें दशरथ के किरदार में नज़र आएंगे. काजल अग्रवाल, शीबा चड्ढा और लारा दता भी फिल्म में ज़रूरी किरदारों में है. 'रामायण' दो हिस्सों में रिलीज़ की जाएगी. पहला भाग 2026 की दिवाली और दूसरा 2027 की दिवाली पर रिलीज़ किया जाएगा.
वीडियो: दी सिनेमा शो: रणबीर की रामायण का टीजर देख जनता क्या बोली?