उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का मेरठ ज़िला. यहां एक गांव में 17 साल की एक लड़की की उसकी भाई ने ही कथित तौर पर हत्या कर दी (girl allegedly murdered by her brother). जानकारी के मुताबिक़, 20 मिनट तक लड़की का शव गांव में मुख्य सड़क के बीचो-बीच पड़ा रहा. पड़ोसी चुपचाप खड़े रहे. कुछ ने वीडियो बनाए, लेकिन कोई भी उसे बचाने नहीं पहुंचा. पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण लड़की के दूसरे धर्म के व्यक्ति से प्रेम है.
शख्स अपनी बहन का कत्ल कर रहा था, पड़ोसी वीडियो बना रहे थे! ऑनर किलिंग जो टाली जा सकती थी
Meerut Honor Killing: घटना Uttar Pradesh के मेरठ ज़िले के एक गांव की है. पुलिस ने बताया कि परिवार ने युवती की शादी ऐसे व्यक्ति से तय कर दी थी, जिसके लिए वो तैयार नहीं थी. वहीं, पुलिस का ये भी कहना है कि वो दूसरे धर्म के किसी व्यक्ति से प्यार करती थी, इसीलिए उसकी हत्या की गई.

घटना 7 अगस्त की है. उस सुबह बारिश हो रही थी, तभी लड़की के 28 साल के भाई ने ये हत्या की. पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या के मामले में FIR दर्ज की गई है. आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सुबह करीब 9.30 बजे पड़ोसियों ने दो मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर भाई-बहन के बीच बहस की आवाज सुनी. एक पड़ोसी द्वारा बनाए गए घटना के कथित वीडियो में लड़का ये कहते हुए सुना जा सकता है, 'मैं अपने पिता के सम्मान और गरिमा की रक्षा कर रहा हूं.'
इंडियन एक्सप्रेस से जुड़ीं नितिका झा ने लड़की के गांव जाकर उसके परिवार और गांव वालों से बात की. इस दौरान एक पड़ोसी ने बताया, 'हमें लगा कि भाई अपनी पत्नी को पीट रहा है, जो काफी 'आम' बात थी. कुछ ही मिनटों बाद, घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर उस व्यक्ति ने अपनी बहन की कथित तौर पर हत्या कर दी.' वहीं, स्टेशन हाउस ऑफ़िसर योगेंद्र सिंह ने बताया,
परिवार ने उसकी शादी ऐसे व्यक्ति से तय कर दी थी, जिसके लिए वो तैयार नहीं थी. उनका झगड़ा हुआ, फिर मारपीट हुई. उसने घर से भागने की कोशिश की. उसका भाई उसके पीछे भागा. फिर उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी फिर भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर 'पिटाई' कर दी, अब जज और पुलिस अवमानना के दोषी, कोर्ट ने क्या सुनाया?
लड़की के दूसरे भाई ने बताया कि चार महीने में उसकी उम्र 18 साल हो जाती. वो ऐसे आदमी से शादी करने जा रही थी, जिससे वो प्यार करती थी. लड़की की भाभी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,
पांच दिन पहले वो हमारे घर से लड़के के घर चली गई थी. मेरे पति और ग्राम प्रधान के पिता लड़के के घर गए और उसे वापस ले आए. मैं दूसरी मंजिल पर खाना बना रही थी. मेरी सास, ससुर और देवर खेतों में घास काटने गए थे. मेरे पति उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बात बहस में बदल गई. वो घर से भाग गई. मेरे पति उसके पीछे भागे. उन्होंने, उसे ज़मीन पर धकेल दिया और फिर गुस्से में उसकी हत्या कर दी.
लड़की की दूसरी भाभी ने बताया,
वो पढ़ने में बहुत तेज़ थी. फिर हमें नहीं पता कि उसे कैसे प्यार हो गया. उसके पास तो फोन भी नहीं था.
जानकारी के मुताबिक़, अपने स्कूल की टॉपर और कलाकार रही इस लड़की ने आठवीं कक्षा के बाद स्कूल जाना बंद कर दिया था. लड़की और उसके प्रेमी की मुलाक़ात उस समय हुई थी, जब लड़के की बहन की शादी लड़की के परिवार के एक व्यक्ति से हुई थी. इस बीच, 33 किलोमीटर दूर लड़के का परिवार सदमे में है. लड़के के भाई ने कहा कि उन्होंने हमसे कहा था कि उसे कुछ नहीं होगा.
वीडियो: बंगाल में बीच सड़क मारपीट का वीडियो वायरल, CPI(M) और BJP ने ममता सरकार को सुना दिया