The Lallantop

कार की पिछली सीट पर गाय बिठाए धरा गया स्मगलर

इतनी बड़ी गाय इतनी छोटी कार में घुसेड़ दी. बड़ी मुश्किल से उसने खिड़की से मुंह निकाला था.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
आज का पूरा दिन तो गाय में चला गया. लेकिन जानकारी काम की है तो जानना चाहिए न. तो ये एक और लो. ये खबर पाकिस्तान से आई है. एक आदमी को पुलिस ने पकड़ा. वो गाय को कार में घुसाकर स्मगल कर रहा था. उसकी फोटो देख लो पहले. cow मोटरवे पुलिस ने जब इस आदमी को पकड़ा तो ये बड़ी सी गाय को छोटी सी कार में पिछली सीट पर बिठाए था. जाहिर है वह खुद नहीं घुसी होगी. जबरदस्ती घुसाया होगा. देखो कितनी मुश्किल से खिड़की से बाहर मुंह निकाल रखा है. अब बछड़ा पकड़ के खड़े हैं तस्कर बाबू. cow in car गाय से जुड़ी आज की बाकी खबरें पढ़ लो. गीर गाय के गोमूत्र में गोल्ड मिला, शायद मार्केट में आ जाए भारत में एक तालिबान गायों को बचाने निकला है

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement