The Lallantop

कुत्ता रोज काटने को दौड़ता था, शख्स ने गुस्से में कई बार गोली मारकर हत्या कर दी

पिछले हफ्ते केरल में किसी ने एक आवारा कुत्ते को गली के खंभे पर फांसी लगाकर मार डाला था.

Advertisement
post-main-image
दोनों तस्वीरें सांकेतिक हैं. (साभार- इंडिया टुडे और रॉयटर्स)

इस साल मई के महीने में यूपी के लखनऊ में एक बुजुर्ग महिला को उसी के पालतू पिटबुल कुत्ते ने हमला कर मार डाला था. तब से आए दिन रिपोर्टें दर्ज हो रही हैं कि फलां शख्स को किसी आवारा या पालतू कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया. उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक कुत्तों के काटने के मामले सुर्खियां बन रहे हैं. आम लोगों के साथ मीडिया में भी इन घटनाओं पर चर्चा हो रही है. आलम ये है कि अब कुत्तों पर जानलेवा हमले होने लगे हैं. हाल में कर्नाटक और केरल में आवारा कुत्तों की हत्या से जुड़ी दो वारदातों ने इस मसले पर लोगों का ध्यान खींचा.

Advertisement
कर्नाटक में आवारा कुत्ते को मारी कई गोलियां

कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण जिले में एक शख्स ने कुत्ते के भौंकने से परेशान होकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. 17 सितंबर को हुई इस घटना की जानकारी अब सामने आई है. मामला बेंगलुरू ग्रामीण जिले के मडागोंडानाहल्ली नाम के इलाके का है. आरोपी का नाम कृष्णप्पा है. 

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी कुत्ते के भौंकने से बहुत ज्यादा चिढ़ गया था. कुत्ता रोज उस पर भौंकता था और काटने को दौड़ता था. 17 सितंबर को जब कुत्ता फिर भौंका तो आरोपी झल्ला गया और उसने अपने पास रखी एयरगन से कुत्ते पर गोली चला दी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, कृष्णप्पा के शुरुआती हमले में कुत्ता बच निकला था. लेकिन आरोपी इस कदर गुस्से में था कि उसने कुत्ते का पीछा तक किया. बाद में कुत्ता एक खेत में दिखा तो कृष्णप्पा ने वहां जाकर उसे निशाना बनाया. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि कृष्णप्पा ने अपनी एयरगन से कुत्ते को कई बार गोली मारी. इस हमले में कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद हरीश नाम के एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उसने IPC की धारा 429 (जीव हत्या) के अलावा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कृष्णप्पा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

एक हफ्ते पहले केरल के कोट्टायम में किसी ने एक गली के कुत्ते को मार डाला था. इंडिया टुडे/आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने वीभत्स तरीके से वारदात को अंजाम दिया था. उसने कुत्ते को गली के एक खंभे पर फांसी लगा दी थी. बताया गया कि हत्या करने वाले ने कुत्ते के शव के सामने फूल और पत्ते रख दिए थे.

Advertisement

केरल में आवारा कुत्ते एक बड़ा मुद्दा बन गए हैं. खबरों के मुताबिक, इस साल अब तक यहां 21 लोगों की कुत्तों के काटने से मौत हो गई है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि लोग उनसे बचने और उन्हें मारने, दोनों के लिए हथियार लेकर घूम रहे हैं. राज्य सरकार पर कुत्तों को अलग आश्रय व्यवस्था देने का दबाव बढ़ रहा है. हाल में केरल सरकार ने आवारा कुत्तों को मारने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की थी.

बिहार में कांवड़ियों को कुत्तों ने काटा, पीड़ित बोले- झुंड में आए कुत्ते पागल लग रहे थे

Advertisement