The Lallantop

रिक्शा में बैठकर आया, किराया देने की बारी आई तो रिक्शावाले से रुकने के लिए कहा और फिर...

जमाने में ईमानदारी खो सी गई है!

Advertisement
post-main-image
बाईं फोटो (वायरल ट्वीट), दाईं फोटो (सांकेतिक)

दुनिया में हर तरह के लोग हैं. अच्छे भी और बुरे भी. इनसे जुड़ी कई कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral News And Videos) होती रहती हैं. हाल ही में हमने आपको एक खबर बताई थी जिसमें एक ई-रिक्शा चालक को 25 लाख रुपयों से भरा बैग मिला था. ड्राइवर ने उसे पुलिस को सौंप दिया था. अगर आपने वो खबर ना पढ़ी हो तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. अब ऐसी ही एक और खबर सोशल मीडिया (Man Fraud With Rickshaw Driver Viral) पर वायरल हो रही है जिसने हर किसी को इमोशनल कर दिया है.

Advertisement

कोई शख्स हजरतगंज के जनपथ मार्केट में एक रिक्शा वाले के साथ बैठकर आया. रिक्शा वाले से कहा कि थोड़ी देर रुको, मैं आता हूं लेकिन आया ही नहीं. गरीब रिक्शा वाला 20 मिनट वेट कर उदास मन से वहां से चल दिया. शख्स ने एक गरीब रिक्शावाले के कुछ पैसों के लिए ही बेईमानी की राह अपना ली. पूरी घटना रक्षा नाम की ट्विटर यूजर ने शेयर की है. रक्षा ने रिक्शा वाले की फोटो शेयर करते हुए एक ट्वीट किया. रक्षा ने लिखा, 'हजरतगंज के जनपथ मार्केट में खड़े ये भाई साहब उस व्यक्ति का इंतज़ार कर रहे हैं जो इनके रिक्शे पर बैठकर आया और इनसे कहा कि तुम यहीं रुको मैं आ रहा. 20 मिनट खड़े रहे. वो नहीं आया. एक अजीब सी खामोशी के साथ चाचा चले गए. वो कितना गिरा हुआ आदमी होगा जो इनका पैसा मार गया.' रक्षा का ये ट्वीट काफी पढ़ा जा रहा है. देखें रक्षा का वायरल ट्वीट...

Advertisement

इस ट्वीट पर लोगों ने तरह-तरह के कॉमेंट्स किए हैं. कुछ लोगों ने रिक्शा वाले की डीटेल्स मांगीं ताकि मदद की जा सके. किसी ने कहा कि आज की दुनिया बहुत जालिम हो गई है.' किसी ने लिखा कि और कोई देखे ना देखे लेकिन ऊपरवाला सबको देखता है.' कुछ ने कहा कि केवल एक पक्ष जानकर ही राय नहीं बनानी चाहिए. हो सकता है कि रिक्शा वाले के साथ आया शख्स किसी मुसीबत में फंस गया हो.' 

कुल मिलाकर लोगों को तो इस पूरे मामले पर गुस्सा आ रहा है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

Advertisement

वीडियो: सोशल लिस्ट: I Love Manish Sisodia ट्रेंड के बीच बच्चों के नाम से कैसी चिट्ठियां वायरल होने लगीं?

Advertisement