सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन नए-नए वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. कई मजेदार होते हैं तो कुछ सबक देने वाले. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चल रहा है. इससे लोगों को सबक मिलता है कि नई गाड़ी घर लाते वक्त जरूरत से ज्यादा सावधानी रखनी चाहिए. नहीं तो फिर बुरा, बहुत बुरा हो सकता है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं? ये तो आपको वीडियो देखकर ही पता चलेगा. दरअसल इंटरनेट पर एक वीडियो की काफी चर्चा है. ये वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज का है और इस पर दिख रही डेट के हिसाब से वीडियो इसी साल दशहरे यानी कि 6 अक्टूबर 2022 का है.
दशहरे के दिन खरीदी नई कार, सोसायटी में घुसते ही कई बाइक्स पर चढ़ गई!
घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल है.

वीडियो में दिख रहा है कि दशहरे के दिन एक शख्स शोरूम से नई कार खरीदता है. कार टाटा नैक्सॉन बताई जा रही है. वो अपनी नई-नवेली कार को घर लाता है. इस दौरान एक शख्स सोसायटी का मेन गेट खोलता है और दूसरा कार ड्राइव कर रहा है. इसके बाद जैसे ही ड्राइवर कार को मेन गेट से अंदर लाता है, पता नहीं उसे क्या होता है कि वो कार को नहीं चला पाता. गेट में घुसते ही कार सामने पार्किंग में खड़ी कई बाइक्स पर चढ़ जाती है. पार्किंग में खड़ी सारी बाइक्स का कचूमर निकालने के बाद कार पलट जाती है. इसका वीडियो काफी चल रहा है. पहले आप भी वीडियो देखिए…
फिलहाल वीडियो की लोकेशन के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता लेकिन गाड़ियों के नंबर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो मुंबई का है. वीडियो देख लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इसे मजेदार बता रहा है तो कोई कह रहा है कि नई कार लाते वक्त सावधानी ज्यादा रखनी चाहिए थी. अब लोगों के मन में सवाल है कि आखिर उस दिन कार कौन चला रहा था? ये सवाल भी सलमान खान की कार और फुटपाथ वाले सवाल की तरह एक पहेली बन गया है.
वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
देखें वीडियो- राजू श्रीवास्तव के वे मोमेंट जो मीम बनकर खासे वायरल हुए!