The Lallantop

इंदौर में लड़की को 'भिखारी के खून' से मारने की कोशिश, आरोपी का प्रेम प्रस्ताव नहीं स्वीकारा था

मध्यप्रदेश के इंदौर में एकतरफा प्यार में एक शख्स ने लड़की को जान से मारने की कोशिश की. इसके लिए उसने एक फिल्म से प्रेरणा ली जिसमें संक्रमित खून से हत्या की गई थी. आरोपी ने लड़की को मारने के लिए कथित तौर पर एक भिखारी के खून का इस्तेमाल किया.

Advertisement
post-main-image
साउथ की फिल्म 'I' के तर्ज पर हत्या की कोशिश. ( फोटो-इंडिया टुडे )

इंदौर में एकतरफा प्यार में प्रेमी इस हद तक गुजर गया कि लड़की की जान पर आन पड़ी. यहां गुस्से में तमतमाए प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने की कोशिश की. इसके लिए बकायदा प्लान भी बनाया. ताज्जुब की बात ये है कि हत्या के  लिए आरोपी प्रेमी ने साउथ की एक फिल्म से आइडिया कॉपी किया था. आइडिया भी ऐसा कि सुनकर रौंगटे खड़े हो जाएं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
फिल्म 'I' के तर्ज पर प्लान

घटना सर्राफा थाना इलाके की है. यहां रहने वाले किशोर और संजय नाम के दो लोगों ने एक शख्स का खून निकाला. बताया गया कि ये शख्स बीमार है और भीख मांगता है. किशोर और संजय का प्लान था कि लड़की को संक्रमित खून का इंजेक्शन देकर मारा जाए. लेकिन घटना के दौरान चीख पुकार के बाद आसपास के लोगों की मदद से लड़की बाल बाल  बच गई.

इस मामले पर एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि एक अज्ञात बदमाश लड़की को संक्रमित खून से भरा इंजेक्शन लगाना चाहता था. आजतक से जुड़े धर्मेंद्र शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित लड़की ने मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया,

"वो साउथ की फिल्म 'I' के तर्ज  पर एक संक्रमित भिखारी का खून निकालकर अपनी प्रेमिका को इंजेक्ट कर के मारना चाहता था. क्योंकि उसने उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था."

आरोपी के खिलाफ पहले से ही 11 मुकदमे दर्ज हैं. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. इन्फेक्टेड इंजेक्शन की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
एक्स वाइफ को HIV इंजेक्शन

2 साल पहले 27 दिसंबर, 2022 को इंडिया टुडे में छपी एक खबर में भी कुछ मिलता जुलता मामला देखने को मिला था. सौरभ वक्तानिया की रिपोर्ट  के मुताबिक गुजरात के सूरत में शंकर कांबले नाम के शख्स ने कथित तौर पर अपनी एक्स वाइफ को HIV संक्रमित खून का इंजेक्शन लगाया था. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी ने उसके पास दोबारा आने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद उसने अस्पताल से HIV संक्रमित खून लेकर घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मारने की कोशिश की, पति ने डेढ़ साल बाद कोमा से बाहर आकर सच बताया 

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो खून लेने के लिए एक अस्पताल के HIV वार्ड में गया था. उसने एक HIV पॉजिटिव मरीज से कहा कि वो टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल जुटा रहा है. पीड़िता महिला के मुताबिक पति को उसके चरित्र पर शक था. घटना के दो महीने पहले उसने तलाक ले लिया था.

वीडियो: नेशनल डॉक्टर्स डे वाले डॉ. बीसी रॉय के किस्से, जो प्रेमिका से शादी ना होने पर आजीवन कुंवारे रहे

Advertisement