The Lallantop

सबसे बदसूरत आदमी का अवॉर्ड पाने को मचा हुड़दंग

खूबसूरती सबको भाती है. उसके चर्चे भी खूब होते हैं. ये साहब भले अवार्ड झटक लिए बदसूरत आदमी का लेकिन हैं खूबसूरत. देखने को निगाह चाहिए

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड का कंपटीशन नहीं था ये. कि कोई भी कंटेस्टेंट को देख awwww वाह करे. इस कंपटीशन में उतरने के लिए जिगरा चाहिए होता है. जिम्बाब्वे में हर साल होता है ये कंपटीशन. सबसे बदसूरत मर्द और औरत का. साल 2015 का अवॉर्ड मिला है माइसन सिएर को. 42 साल के सिएर को जजों ने 'अगली ऑफ द ईयर' का मुकुट पहनाया. इनके आगे के टूटे दांतों और चेहरे के भद्दे एक्सप्रेशंस के कारण. अब तक इस राजगद्दी पर विराजमान थे विलियम मैस्विनू. साहब 2012 से कुर्सी से चिपके थे. अब नया शहंशाह मिला है. मैस्विनू और बाकी के कंटेस्टेंट ने इस फैसले पर सवाल उठाया. कहा कि जज साब ये चीटिंग है. उसके सिर्फ दांत टूटने की वजह से बदसूरत नहीं हो जाता. देखो हम हैं नैचुरल बदसूरत. या हम भी अवॉर्ड जीतने के लिए दांत तुड़वा लें. लेकिन ख्वातीनों हजरात फैसला तो हो चुका था. सिएर ने 500 डॉलर का इनाम अपनी टेंट में खोंसते हुए कहा- हरंटे कहीं के. https://www.youtube.com/watch?v=qp_mHPWHMTs

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement