The Lallantop

ऑटोग्राफ दूंगा चॉकलेट नहीं! धोनी का ये वीडियो देख पीछे खड़े 'डॉनल्ड ट्रंप' भी निहाल हो गए होंगे

धोनी अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं. वहां एक फ़ैन ने उनके ऑटोग्राफ मांगा था.

Advertisement
post-main-image
धोनी अभी अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं. (फ़ोटो/वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट)

महेंद्र सिंह धोनी. इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं लेकिन लोगों के दिलों पर अभी भी राज करते हैं. बीते दिनों वो US में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ गोल्फ खेलते नज़र आए, जहां वो छुट्टियां मना रहे हैं. वहीं से उनका एक वीडियो आया है, जो वायरल है. इस वीडियो में धोनी अपने फ़ैन को ऑटोग्राफ दे रहे हैं और बदले में मांग रहे हैं एक चॉकलेट (MS Dhoni Viral Video).

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वीडियो को X (ट्विटर) पर @mufaddal_vohra नाम के यूजर ने 11 सितंबर को शेयर किया है. जो क्रिकेट के बड़े फ़ैन माने जाते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि धोनी पहले अपने फ़ैन को ऑटोग्राफ देते हैं. वो धोनी को थैंक्यू बोलकर जाने लगता है लेकिन धोनी को उसके हाथ में चॉकलेट दिख जाती है. और वो फैन से चॉकलेट मांग लेते हैं. ये देखकर आसपास के लोग हंसने लग जाते हैं. बाद में धोनी चॉकलेट लेते हैं और टाटा बोलकर चले जाते हैं. वीडियो में धोनी को आप कहते हुए सुन सकते हैं,

" चॉकलेट वापस दो (चॉकलेट वापस दो)."

Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए मुफद्दल वोहरा ने लिखा,

"एक फ़ैन को ऑटोग्राफ देने के बाद एमएस धोनी-

चॉकलेट वापस दे दो."

वीडियो को अभी तक 6 लाख़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. कई लोग मज़ेदार कॉमेंट्स भी कर रहे हैं. एक क्रिकेट फ़ैन ने लिखा,  

Advertisement

“अभी भी धोनी दिल से बच्चे हैं.”

करण नाम के यूजर ने लिखा,

“उन्हें चॉकलेट बहुत पसंद है.”

गाभरु नाम के एक यूजर ने धक्का मुक्की का एक मीम शेयर करते हुए लिखा,

“अबे चॉकलेट तो वापस कर.”

वीडियो में धोनी के पीछे एक आदमी खड़ा है. कॉमेंट्स में लोग उसकी तुलना डॉनल्ड ट्रम्प से कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,

“यह डॉनल्ड ट्रम्प बगल में क्या कर रहे हैं.”

ऐसा ही अदनान ख़ान नाम के यूजर ने लिखा, 

“ट्रम्प तो पीछा ही नहीं छोड़ रहा है यार.”

इस साल IPL के 16वें सीजन में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स विजेता बनी है. इसके बाद जून 2023 में धोनी ने अपने घुटने का ऑपरेशन कराया. सो IPL 2024 में धोनी खेलेंगे या नहीं, इसपर सस्पेंस बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें: #DhoniRetires वाले अपने ट्वीट पर अब क्या बोलीं साक्षी सिंह धोनी?

10 रुपए में 7 गोलगप्पे नहीं दिए तो मारपीट कर डाली, Video Viral हो गया! 

वीडियो: MS धोनी रिटायर हो गए लेकिन लोकप्रियता बरकरार, दीपिका पादुकोण पर क्या बोले राजदीप

Advertisement