The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • uttarpradesh hamirpur man gets into violent fight with golgappa vendor for giving five golgappas video viral

10 रुपए में 7 गोलगप्पे नहीं दिए तो मारपीट कर डाली, Video Viral हो गया!

गोलगप्पे कांड का वायरल वीडियो देख लोग अपने यहां के रेट बताने लग गए...

Advertisement
uttarprdaesh hamirpur golgappa fight
ग्राहक ने गोलगप्पे वाले को रोड़ पर लेटा-लेटा के पीटा. (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट/Unsplash.com)
pic
मनीषा शर्मा
31 अगस्त 2023 (Updated: 31 अगस्त 2023, 08:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गोलगप्पा. सुनके ही मुंह में पानी आने लगता है. लेकिन जैसे-जैसे महंगाई बढ़ रही है, वैसे-वैसे गोलगप्पों की संख्या कम होती जा रही है. माने पहले जहां 10 के 10 मिल जाते थे. वहीं अब 20 रुपए के छह मिल जाएं तो भी क्या कहने. खैर, कभी आपने सुना है कि इन घटते गोलगप्पों की वजह से झगड़ा हो गया हो? नहीं ना. लेकिन ऐसा हुआ है, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में. रेहड़ी वाला 10 रुपए के 5 गोलगप्पे दे रहा था, लेकिन ग्राहक का इतने से मन और पेट दोनों नहीं भरा तो उसने लड़ाई कर डाली. आरोप है कि उसने गोलगप्पे वाले को पीट भी दिया. ( Fight over golgappa) इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के अकिल तिराहा का है. यहां एक रेहड़ी वाला 10 रुपए के 5 गोलगप्पे बेच रहा था लेकिन ग्राहक को 10 रुपए के 7 गोलगप्पे खाने थे. दोनों के बीच पहले बहस हुई, फिर हाथापाई. ग्राहक की पहचान किशोर कुमार के रूप में हुई है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों के बीच जबरदस्त उठा-पटक भी हो रही है.

वीडियो के वायरल होते ही लोग बताने लग गए कि उनके घर की तरफ कित्ते रुपए में कित्ते गोलगप्पे मिलते हैं. पुलकित नाम के यूजर ने लिखा, 

“10 रुपए में 7 गोलगप्पे? यहां बेंगलुरु में 30 रुपए में 6 गोलगप्पे खिलाते हैं भाई.”

एक यूजर ने लिखा, 

“यहां 25 रुपए में 6 मिलते हैं. रुको मैं कल मेरे गोलगप्पे वाले के साथ अच्छा कलेश करता हूं.”

रिया नाम की यूजर ने लिखा,

“गोलगप्पे के लिए कुछ भी.”

एक यूजर ने इसे मुद्दा बताते हुए लिखा, 

“ये तो राष्टीय मुद्दा है.”

एक यूजर ने इस लड़ाई को नाम देते हुए लिखा, 

“गोलगप्पा संग्राम.”

एक यूजर ने इसे फेक न्यूज़ बताते हुए लिखा, 

“ये कलेश आखिरी में ग्राहक को सूखी पपड़ी नहीं मिलने की वजह से हुआ है.”

रिपोर्ट के मुताबिक लड़ाई के बीच पुलिस वहां पहुंची, लेकिन किशोर कुमार वहां से भाग गया. वीडियो से पुलिस ने किशोर की पहचान कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं रेहड़ी वाले ने कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया.  

ये भी पढ़ें: मेहंदी वाले राखी QR कोड से बहनों को पैसे भेजने की सोच रहे हैं, तो रुक जाइए

वीडियो: फेसबुक वायरल मैसेज में ऐसा क्या जो फोटो और वीडियो को लेकर लोग परेशान हो गए?

Advertisement