The Lallantop
Advertisement

#DhoniRetires वाले अपने ट्वीट पर अब क्या बोलीं साक्षी सिंह धोनी?

धोनी की रिटायरमेंट की अफवाहों पर गुस्सा थीं साक्षी.

Advertisement
Img The Lallantop
Mahendra Singh Dhoni Retirement पर बोलीं Sakshi Dhoni (ट्विटर से साभार)
pic
सूरज पांडेय
1 जून 2020 (Updated: 1 जून 2020, 10:49 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
महेंद्र सिंह धोनी. इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान. बीते कुछ महीनों से अपने खेल की जगह रिटायरमेंट की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से भारत के बाहर होने के बाद ही लोग कयास लगा रहे हैं कि धोनी जल्दी ही रिटायर हो जाएंगे. वर्ल्ड कप सेमी-फाइनल को लगभग एक साल होने वाला है, उसके बाद से धोनी ने एक भी कंपटिटिव मैच नहीं खेला है. पिछले बुधवार को ट्विटर पर #DhoniRetires ट्रेंड हुआ था.
इस ट्रेंड को लेकर धोनी फैंस में काफी गुस्सा था. इस ट्रेंड पर ना सिर्फ फैंस बल्कि धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी भी गुस्सा हुईं. गुस्साई साक्षी ने ट्विटर से जरिए ऐसे ट्रेंड कराने वालों को लताड़ लगाई. साक्षी ने ट्वीट किया,
'ये सिर्फ अफवाहें हैं! मुझे लगता है कि लॉकडाउन ने लोगों को मानसिक रूप से अस्थिर कर दिया है! #DhoniRetires अपना काम करो!'

# काम हो गया

हालांकि कुछ ही वक्त बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया. इसके बाद बीते संडे, 31 मई को साक्षी ने IPL टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बार फिर से धोनी से जुड़ी अफवाहों पर बात की. साक्षी ने कहा,
'वह एकदम लो प्रोफाइल रहते हैं और अब लॉकडाउन के दौरान वह सोशल मीडिया से भी गायब हैं, इसलिए मुझे नहीं पता कि यह सब कहां से आता है. माही और मैं, हम दोनों ही न्यूज़ या सोशल मीडिया को फॉलो नहीं करते. जिस दिन यह हैशटैग ट्रेंड हो रहा था, मेरी एक करीबी दोस्त ने मुझे मैसेज कर पूछा- यह चल क्या रहा है? उसे पता था कि हम इस पर प्रतिक्रिया नहीं देंगे, लेकिन उस दिन कुछ हो गया. काम हो चुका था, मैसेज भेजा जा चुका था.'

View this post on Instagram

#WhistlePodu @ruphas

A post shared by Chennai Super Kings
(@chennaiipl) on


वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे धोनी IPL2020 के जरिए क्रिकेट में वापसी करने वाले थे. लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते उनकी वापसी रुक गई. IPL2020 अनिश्चितकाल के लिए टलने से पहले धोनी CSK के लिए ट्रेनिंग पर लौटे थे. उनके साथ कई और प्लेयर्स भी ट्रेनिंग पर आए थे लेकिन लॉकडाउन लगने और IPL2020 टलने के बाद सबको ट्रेनिंग छोड़नी पड़ी.


बेन स्टोक्स का दावा, 'वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ जीतना ही नहीं चाहते थे धोनी, कोहली और रोहित'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement