The Lallantop

महाराष्ट्र के थाणे की केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक, अंबरनाथ इलाके पर छाई धुंध, लोगों ने की आंखों में जलन की शिकायत

Gas Leak From Chemical Factory at Thane: महाराष्ट्र के Ambernath में एक केमिकल फैक्ट्री Gas Leak हुआ है. गैस रिसाव की वजह से पूरे शहर में धुंध फैल गया है. वहीं, नैनीताल में भी क्लोरीन गैस लीक होने की जानकारी सामने आ रही है.

Advertisement
post-main-image
महाराष्ट्र के अंबरनाथ में गैस लीक (फोटो: सोशल मीडिया)

महाराष्ट्र के ठाणे जिले स्थित एक केमिकल फैक्ट्री (Gas leak in chemical factory) में गैस लीक हुई है. ये केमिकल फैक्ट्री पुणे जिले के अंबरनाथ (Ambernath Gas Leak) में है. गैस रिसाव की वजह से पूरे शहर में धुंध फैल गई है. जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों की आंखों और गले में जलन की शिकायत भी सामने आ रही है. अधिकारियों ने इलाके के लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

Advertisement

इस हादसे के बाद कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है. जिस से पूरे इलाके में धुंध दिखाई दे रही है. अधिकतर लोग अपने मुंह-नाक को ढके हुए नजर आ रहे हैं. गैस लीक के कारण का पता लगाने का प्रयास जारी है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 12 सितंबर की रात तकरीबन 11.15 बजे की बताई जा रही है. अंबरनाथ फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक घटना के बारे में उन्हें देर रात सूचना मिली. जिसके बाद राहत कार्य के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. अंबरनाथ फायर ब्रिगेड के चीफ ऑफिसर ने TOI को बताया है कि मौके पर पहुंचकर गैस लीक को काफी कम किया गया है.

Advertisement
नैनीताल में भी गैस लीक

वहीं, उत्तराखंड के नैनीताल में एक सिलेंडर से क्लोरीन गैस लीक होने की जानकारी सामने आ रही है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसा नैनीताल में सुखताल पंप हाउस के पास हुआ है. जहां जल संस्थान में रखे एक सिलेंडर से क्लोरीन गैस लीक हो गई. गैस लीक के बाद तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. SDRF, NDRF, पुलिस, प्रशासन और डॉक्टरों की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर आस-पास के लोगों को घर से बाहर निकाला है.

ये भी पढ़ें: देहरादून में लीक हुआ क्लोरीन गैस, सांस लेने में आ रही दिक्कतें

नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह के मुताबिक उल्टी की शिकायत के चलते तीन लोगों को बीडी पांडे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि 50 किलोग्राम के क्लोरीन गैस सिलेंडर से लीक होने के कारण आस-पास के 25-30 घरों में रहने वाले तकरीबन 100 लोगों को वहां से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक गैस की दुर्गंध उन्हें 12 सितंबर को दोपहर के समय से ही महसूस हो रही थी. जो शाम होते-होते असहनीय हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. जल संस्थान के एक अधिकारी के मुताबिक शाम 8 बजे क्लोरीन गैस सिलेंडर को सूखाताल झील के नीचे दफना दिया गया. अधिकारी के मुताबिक स्थिति पर काबू पा लिया गया है. 

Advertisement

वीडियो: सूरत: प्रिटिंग मिल में टैंकर से गैस लीक, दम घुटने से 6 कर्मचारियों की मौत, 25 से ज़्यादा गंभीर

Advertisement