The Lallantop

'महाराष्ट्र में कोई भूकंप नहीं आएगा, एकनाथ शिंदे मेरे भाई, वो वापस आ जाएंगे', बोले संजय राउत

एकनाथ शिंदे के 25 विधायकों के साथ सूरत पहुंचने पर संजय राउत ने कहा- 'शिवसेना में ऐसा कोई नहीं है जो अपनी मां का दूध बेच देगा'

Advertisement
post-main-image
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और संजय राउत (फाइल फोटो- पीटीआई)

MLC चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना के सीनियर नेता एकनाथ शिंदे 25 अन्य विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में हैं. आजतक से जुड़े कमलेश सुतार की रिपोर्ट के मुताबिक सूरत के होटल में मौजूद विधायकों में महाराष्ट्र सरकार के दो मंत्री और एक निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं. इसके अलावा एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे भी होटल में मौजूद हैं.

Advertisement
कौन-कौन है एकनाथ शिंदे के साथ?

शिंदे के गुजरात पहुंचे कुछ विधायकों के नाम सामने आए हैं. इनमें तानाजी सावंत, बालाजी कल्याणकर, प्रकाश आनंदराव आबिटकर, संजय पांडुरंग, श्रीनिवास वनगा, विश्वनाथ भोएर, संदीपन राव भूमरे, शांताराम मोरे, रमेश बोरनारे, अनिल बाबर, चिंमणराव पाटिल, महेंद्र दलवी, शाहाजी पाटिल, प्रदीप जैस्वाल, महेंद्र थोरवे, किशोर पाटिल, बालाजी किणीकर, सुहास कांदे, प्रकाश सुर्वे, महेश शिंदे, अब्दुल सत्तार (मंत्री), शंभूराज देसाई (मंत्री), ज्ञानेश्वर चौगुले, भरतशेत गोगावाले, संजय गायकवाड़, डॉ संजय रायमुलकरी शामिल हैं.

संजय राउत ने क्या कहा?

25 विधायकों के एकनाथ शिंदे के साथ जाने पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया कि बीजेपी महाराष्ट्र सरकार को गिराना चाहती है. हालांकि राउत ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि महाराष्ट्र में कोई 'राजनीतिक भूकंप' आएगा. उन्होंने कहा, 

Advertisement

"हम सीएम उद्धव ठाकरे और शरद पवार जी के साथ पूरी स्थिति पर बातचीत कर रहे हैं. शिवसेना के कुछ विधायक मुंबई में नहीं हैं और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. एकनाथ शिंदे कॉन्टैक्ट में नहीं हैं. एनसीपी और कांग्रेस के सभी नेता एक-दूसरे के संपर्क में हैं. बीजेपी को यह याद रखना होगा कि महाराष्ट्र मध्य प्रदेश और राजस्थान से बहुत अलग है."

राउत ने यह भी कहा कि शिवसेना 'गद्दारों' की पार्टी नहीं है. उन्होंने कहा, 

"शिवसेना में ऐसा कोई नहीं है जो अपनी मां का दूध बेच देगा. कई विधायकों को ये नहीं पता है कि उन्हें गुजरात क्यों ले जाया गया है. मीडिया में कई विधायकों का नाम लिया जा रहा है जो फिलहाल वर्षा बंगले में मौजूद हैं. जो भी महाराष्ट्र अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है उसे सबसे पहले शिवसेना के साथ लड़ाई लड़नी होगी. मुझे नहीं लगता है कि एकनाथ शिंदे नाराज हैं. वे मेरे भाई हैं. सच्चे शिवसैनिक हैं. वे बिना किसी शर्त के वापस आ जाएंगे."

Advertisement
देवेंद्र फडणवीस पहुंचे दिल्ली

महाराष्ट्र की राजनीति में तेजी से बढ़ते घटनाक्रम के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसेना विधायकों की बैठक बुलाई है. उधर, बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंच चुके हैं. वे जल्द ही गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं.

राज्य में सोमवार 20 जून को हुए एमएलसी चुनाव में बीजेपी के सभी 5 उम्मीदवारों को जीत मिल गई. वहीं MVA गठबंधन में शामिल एनसीपी और शिवसेना को दो-दो सीटों पर जीत मिली. कांग्रेस ने एक सीट हासिल की. चुनाव के दौरान शिवसेना के कुछ विधायकों पर ही क्रॉस वोटिंग का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के कहने पर ही इन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी.  

Advertisement