BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान पर बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कई जगहों पर पथराव और आगजनी के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे से एक मुस्लिम युवक को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि इस युवक को इसलिए पीटा गया क्योंकि इसने नूपुर शर्मा का समर्थन किया.
नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर युवक को घर से निकालकर पीटा, जबरन कलमा पढ़वाया
महाराष्ट्र में नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर भीड़ ने जिस युवक को पीटा, पुलिस ने उसी युवक को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया

आजतक से जुड़े विक्रांत चौहान के मुताबिक यह मामला ठाणे के भिवंडी इलाके का है. यहां रहने वाला अशफाक अंसारी इंजीनियरिंग का छात्र है. हाल ही में उसने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में कुछ पोस्ट किए थे. हालांकि, इस दौरान उसने ये भी लिखा था कि उसके नूपुर को समर्थन करने का मतलब ये नहीं है कि वह किसी धर्म विशेष का समर्थन करता है. बताते हैं कि इसके बावजूद मुस्लिम समुदाय से जुड़े कुछ लोगों को अशफाक की बात रास नहीं आई. और उन्होंने उसकी जमकर पिटाई कर दी. बताते हैं कि इन्होंने पहले तो अशफाक अंसारी को जमकर पीटा फिर उससे माफी मंगवाई.
विक्रांत चौहान के मुताबिक आस-पड़ोस के लोगों ने कहा कि अशफाक को इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस मामले पर भिवंडी पुलिस ने बताया कि अशफाक की सोशल मीडिया पोस्ट से नाराज कुछ लोग उसके घर के बाहर पहुंच गए थे. इन्होंने उससे माफ़ी मांगने को कहा. पुलिस के मुताबिक भीड़ ने अशफाक को उसके घर से बाहर बुलाया और उससे कलमा पढ़वाया. इस दौरान अशफाक अंसारी की पिटाई भी की गई.
अधिकारियों के मुताबिक पुलिस ने अशफाक अंसारी को पहले हिरासत में लिया था, फिर जब उसके खिलाफ FIR लिखाई गई तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. भिवंडी पुलिस ने अशफाक के खिलाफ IPC की धारा 153A के तहत मामला दर्ज किया है. IPC की धारा 153A के तहत तब कार्रवाई की जाती है जब धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने का आरोप लगा हो.
एक पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि अशफाक अंसारी को पीटने वाले लोगों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.