The Lallantop

सुप्रीम कोर्ट से शिंदे कैंप को मिली बड़ी राहत, कहा- 'विधायकों पर कोई फैसला न लें स्पीकर'

एकनाथ शिंदे गुट को गुट को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र मामले में सुनवाई टाल दी

Advertisement
post-main-image
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोर्ट का फैसला आने तक मामला स्थगित रखें | फाइल फोटो: आजतक

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने शिवसेना (Shiv Sena) के दोनों गुटों के विधायकों की अयोग्यता को लेकर होने वाली कार्यवाही पर रोक लगा दी है. इससे सभी विधायकों और खासकर एकनाथ शिंदे गुट को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि स्पीकर विधायकों के खिलाफ अभी कोई एक्शन न लें. और कोर्ट का फैसला आने तक मामले को स्थगित रखें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
शिवसेना की तरफ से कपिल सिब्बल की दलीलें

महाराष्ट्र से जुड़ीं सभी याचिकाओं पर 11 जुलाई को सुनवाई तय हुई थी. लेकिन कोर्ट में आज यह मामला लिस्टेड ही नहीं हुआ. ऐसे में उद्धव ठाकरे गुट की ओर से कपिल सिब्बल ने चीफ जस्टिस के सामने इसकी जल्द सुनवाई की मांग की.

आजतक से जुड़े संजय शर्मा के मुताबिक कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा,

Advertisement

39 विधायकों की अयोग्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट में 27 जून को 11 जुलाई के लिए लिस्टेड किया गया था. लेकिन याचिका आज (11 जुलाई) को लिस्टेड नहीं हुई है. उद्धव ठाकरे गुट के विधायकों को कल (मंगलवार, 12 जुलाई को) स्पीकर के सामने जवाब देना है. ऐसे में मामले की सुनवाई आज की जाए.

इसे लेकर चीफ जस्टिस ने कहा,

स्पीकर को यह जानकारी दी जाए कि वे अभी फैसला न लें. यह मामला समय लेने वाला है. ऐसे में बेंच का गठन तुरंत नहीं हो सकता. कोर्ट पहले सभी पक्षों की बात सुनेगा फिर फैसला करेगा. इसके बाद ही विधानसभा स्पीकर कोई फैसला लें.

Advertisement

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में सोमवार, 11 जुलाई को महाराष्ट्र से जुड़े दो मामलों की सुनवाई होनी थी. पहला मामला 16 बागी विधायकों की अयोग्यता से जुड़ा था. दूसरी सुनवाई शिवसेना की ओर से दायर उस याचिका पर होनी थी, जिसमें पार्टी ने राज्यपाल के 30 जून के फैसले को चुनौती दी है. दरअसल, राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए एकनाथ शिंदे को बुलाया था. हालांकि, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इनमें से कोई भी मामला लिस्टेड नहीं किया गया.

वीडियो देखें : दी लल्लनटॉप शो: एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही उनकी जिंदगी के किस्से सामने आने लगे

Advertisement