The Lallantop

आदिवासी महिला को कपड़े उतार कर पीटा, सड़क पर दौड़ते वीडियो वायरल, BJP MLA की पत्नी घेरे में

महाराष्ट्र के बीड जिले की पीड़ित महिला का आरोप है कि BJP विधायक की पत्नी उसकी पुश्तैनी जमीन हड़पना चाहती हैं. पीड़ित महिला ने मामले में विधायक की पत्नी सहित तीन लोगों के ऊपर FIR दर्ज कराई है.

post-main-image
विधायक और उनकी पत्नी (बाएं) | फोटो: आजतक

महाराष्ट्र के बीड जिले से एक वीडियो आया है जिसमें एक महिला सड़क पर बिना कपड़ों के दौड़ती दिख रही है. महिला आदिवासी है और उसके साथ मारपीट भी की गई है. इस सब का आरोप लगा है स्थानीय BJP विधायक सुरेश धस की पत्नी प्राजक्ता सुरेश धस पर. पीड़ित आदिवासी महिला का कहना है कि प्राजक्ता सुरेश धस उसकी पुश्तैनी जमीन हड़पना चाहती हैं. इसलिए वो उसे लगातार परेशान कर रही हैं. 

पीड़ित महिला ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि रविवार (15 अक्टूबर) को विधायक की पत्नी से जुड़े कुछ लोग उनके खेत पर आए और उनकी पिटाई करने लगे. इस दौरान वो भी उन लोगों से भिड़ गईं. आरोपियों ने उनके कपड़े फाड़ दिए. जब विरोध ज्यादा बढ़ा तो आरोपी वहां से भागने लगे. इस दौरान पीड़िता बिना कपड़ों के ही सड़क पर दौड़कर उनका पीछा करने लगी. आदिवासी महिला ने मामले में प्राजक्ता सहित तीन लोगों के ऊपर FIR दर्ज कराई है.

पुलिस ने क्या-क्या बताया?

आजतक से जुड़े रोहिदास हतागले की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना बीड के वालुंज इलाके की है. इस मामले में बीड के आष्टी पुलिस स्टेशन निरीक्षक ने बताया कि खेती के विवाद के कारण ये घटना हुई है. उनके मुताबिक पीड़ित महिला अपने खेत में मक्का की फसल काट रही थी, उसी समय दो लोग वहां आए और महिला से गाली-गलौज करने लगे. उन्हें निर्वस्त्र करने की कोशिश की, उनके साथ छेड़छाड़ की. पुलिस का कहना है कि इस दौरान एक महिला भी आरोपियों के साथ आई थी और उनको ऐसा करने के लिए उकसा रही थी. झड़प के दौरान जब आरोपियों को पकड़ने के लिए पीड़ित महिला उनके पीछे भागी तो उसकी बहू ने वीडियो बना लिया.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्राजक्ता सुरेश धस, राहुल जगदाले और रघु पवार के खिलाफ IPC की धारा 354, 354B, 323, 504, 506, 354A, 34 और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच डिप्टी एसपी करेंगे. वे उस वीडियो की सत्यता की जांच करेंगे और बाकी जांच करेंगे.

शिवसेना बोली- महाराष्ट्र मणिपुर बन रहा

विपक्षी पार्टियों ने इस मामले में हमला बोलना शुरू कर दिया है. शिवसेना नेता सुषमा अंधारे ने कहा,

‘आष्टी के वालुंज इलाके में जो घटना घटी है, वो बेहद घृणित और मानवता को शर्मसार करने वाली है.  थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बीजेपी के MLA सुरेश धस की पत्नी का नाम उसमें शामिल है, इसलिए सवाल खड़ा हो गया है कि क्या उनकी गिरफ्तारी होगी? मेरा सवाल ये भी है कि क्या महाराष्ट्र मणिपुर बन रहा है? बार-बार कानून व्यवस्था यहां फेल हो जाती है.’

विधायक ने कैसे किया पत्नी का बचाव?

आष्टी विधायक सुरेश धस ने अपनी पत्नी के ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उनके मुताबिक ये पूरा मामला ही झूठा है और वीडियो को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है.

उन्होंने आगे कहा,

‘मैंने खुद स्थानीय पुलिस से अनुरोध किया है कि वीडियो की जांच फॉरेंसिक लैब में कराई जाए. मैं 25 साल से राजनीति में हूं, आदिवासी समाज के प्रति, दलित समाज के प्रति कैसे काम करता हूं, यह यहां के सभी लोग जानते हैं.’

विधायक ने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि पुलिस इस मामले की अच्छे से जांच करे और लोगों को सच बताए.

वीडियो: सांसद ने महाराष्ट्र के एक हॉस्पिटल में डीन से कराया टॉयलेट साफ, दो दिन में कैसे हुई 31 मरीज़ों की मौत?