संभल के CO अनुज चौधरी पर यह आरोप लगे थे कि वह सेवा और वर्दी के नियमों का उल्लंघन करते हैं. बिना अधिकार के बयानबाजी करते हैं. अपने कार्यों को सांप्रदायिक रंग देते हैं. हालांकि जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी. लेकिन अब उसी क्लीन चिट पर सवाल उठे रहे हैं कि शिकायत्तकर्ता के बयान लिए बिना ही जांच रिपोर्ट तैयार कर दी गई. इस मामले में शिकायतकर्ता कौन है? किस बयान के चलते अनुज चौधरी पर यह आरोप लगे थे? देखिए वीडियो.
संभल CO अनुज चौधरी मुश्किलों में, क्लीन चिट के बाद अब दोबारा होगी जांच
Sambhal CO Anuj Chaudhary को Clean Chit दे दी गई थी. लेकिन वो दोबारा मुश्किलों में फंस सकते हैं. किस बयान के चलते अनुज चौधरी पर यह आरोप लगे थे? देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement
Advertisement