The Lallantop

रेप और यातना के जुर्म में 215 अधिकारियों को जेल भेजा गया

मद्रास हाई कोर्ट ने किस मामले में वन, पुलिस और राजस्व विभागों से जुड़े हुए 215 अधिकारियों को दोषी पाया है?

Advertisement
post-main-image
31 साल के पुराने केस में 215 अफ़सरों को सज़ा (सांकेतिक फोटो- इंडिया टुडे)

साल 1992. तमिलनाडु के धर्मपुरी ज़िले का एक आदिवासी गांव, वाचथी. अफ़सरों को चंदन तस्करी की लीड मिली. स्मगल किए हुए चंदन को पकड़ने के लिए छापेमारी की गई. रेड करने गए अधिकारियों पर लोगों का अत्याचार करने, महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे. 18 महिलाओं का बलात्कार किया गया था. मद्रास हाई कोर्ट ने 215 अधिकारियों को इसी 31 साल पुराने एक केस में दोषी पाया है. ये अधिकारी वन, पुलिस और राजस्व विभागों से जुड़े हुए हैं.

Advertisement

जस्टिस पी वेलमुरुगन ने 29 सितंबर को आरोपियों की सभी अपीलों को ख़ारिज कर दिया. आदेश में कहा, 

“अदालत ने पाया है कि सभी पीड़ितों के सबूत और अभियोजन पक्ष के गवाह ठोस और विश्वसनीय हैं. दोषी ठहराए गए लोगों से 5 लाख रुपये वसूल किए जाएंगे. 

Advertisement

अदालत ने तमिलनाडु सरकार को भी निर्देश दिए कि वो हर पीड़िता को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा और रोजगार दें. वाचथी गांव में लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए उठाए गए कदमों पर रिपोर्ट देने के लिए भी कहा गया है.

ये भी पढ़ें - वीरप्पन को पकड़ने गई पुलिस, पूरा गांव तबाह कर डाला!

अदालत ने ये भी कहा कि सबूतों से साफ़ है कि ज़िला कलेक्टर, ज़िला वन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत सभी अधिकारी जानते थे कि असली अपराधी कौन है. लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की और दोषियों को बचाने के लिए निर्दोष ग्रामीणों को प्रताड़ित किया गया. इसीलिए उनके ख़िलाफ़ भी कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.

Advertisement
सेशन कोर्ट ने सुनाया था फ़ैसला

1995 में इस केस की CBI जांच हुई थी, जिसके बाद कई वरिष्ठ अधिकारियों समेत 269 आरोपियों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की गई थी.

धर्मपुरी की एक सेशन कोर्ट ने 2011 में इसी मामले में 126 वन कर्मियों को दोषी ठहराया गया था. इनमें चार भारतीय वन सेवा अधिकारी, 84 पुलिसकर्मी और पांच राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल थे. 69 ​​आरोपियों में से 54 की मुक़दमे के दौरान मौत हो गई और बचे 215 को एक से दस साल तक जेल की सज़ा सुनाई गई थी. बहुत सारे दोषियों ने हाई कोर्ट में राहत की अपील की थी.

ये भी पढ़ें - गुलशन कुमार मर्डर केस में बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला

बीते रोज़, 29 सितंबर को हाई कोर्ट ने सेशन कोर्ट के फ़ैसले को बरकरार रखा और सज़ी की बची अवधि काटने के लिए सभी आरोपियों को हिरासत में लेने का आदेश दिया. 

Advertisement