मध्यप्रदेश में एक विश्वविद्यालय का प्रशासन एग्जाम की डेट ही भूल गया. 5 मार्च को विश्वविद्यालय में एग्जाम होना था. जब छात्र एग्जाम सेंटर पर पहुंचे तो उन्हें वापस लौटा दिया गया. आरोप है कि प्रशासन एग्जाम डेट ही भूल गया. जिसके बाद कुछ छात्र संगठनों ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया. बवाल ज्यादा बढ़ा तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी गलती मानते हुए घटना पर माफी मांग ली (Madhya Pradesh Rani Durgavati University Jabalpur).
एग्जाम की डेट आई, एडमिट कार्ड भी बंट गए, छात्र यूनिवर्सिटी पेपर देने पहुंचे तो गजब 'मोये-मोये' हो गया
Madhya Pradesh की Rani Durgavati University का ये मामला है, छात्रों का आरोप है कि प्रशासन डेट ही भूल गया, हुआ क्या था? विश्वविद्यालय प्रशासन का क्या कहना है?
.webp?width=360)
आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने करीब 20 दिन पहले MSc के छात्रों के लिए कंप्यूटर साइंस के एग्जाम की डेट घोषित की थी. डेट शीट के साथ छात्रों को एडमिट कार्ड भी दे दिए गए. 5 मार्च को एग्जाम होना था. एग्जाम देने के लिए छात्र जबलपुर समेत आसपास के जिलों से भी आए थे. लेकिन, तय समय पर जब छात्र विश्वविद्यालय एग्जाम देने पहुंचे तो विश्वविद्यालय ने जानकारी दी कि परीक्षा की तैयारी ना होने के चलते एग्जाम कैंसिल हो गया है.
University में हंगामा हो गया!घटना के बारे में जानकारी NSUI को मिली. जिसके बाद संगठन के कार्यकर्ता आंखों में काली पट्टी बांध कुलपति डॉ दीपेश मिश्रा की एक बैठक में घुस गए. उन्होंने दोषी अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मामले को बढ़ता देख कुलपति ने स्ट्रांग रूम के प्रभारी और एग्जाम कंडक्ट करवाने वाले दो अधिकारियों से तीन दिन में जवाब देने को कहा.
छात्र संगठन NSUI के नेता सचिन रजक ने बताया,
छात्रों ने क्या कहा?'विश्वविद्यालय द्वारा की गई लापरवाही को गंभीरता से लेना चाहिए. वो कैसे डेटशीट और बाकी जरूरी चीजें भूल सकते हैं. एग्जाम के लिए मेहनत से तैयारी करके आए छात्रों को बेवकूफ बनाया गया है. ये किसी भी छोटे मोटे स्कूल कॉलेज का मामला नहीं है. ये एक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय का मामला है.'
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एग्जाम देने आए एक छात्र ने बताया,
‘मंगलवार 5 मार्च को होने वाले एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड पहले ही दे दिया गया था. लेकिन जब मंगलवार सुबह हम वहां पहुंचे तो हमें बताया गया कि कोई भी एग्जाम नहीं होना है. विश्वविद्यालय ने एग्जाम के लिए तैयारी नहीं की है.’
ये भी पढ़ें: ये टॉपलेस फोटो पॉर्न साइट पर नहीं, एग्जाम के एडमिट कार्ड पर लगी है
कुलपति ने क्या कहा?कुलसचिव ने परीक्षा में प्रशासन की गलती मानते हुए माफी मांगी. और संबंधित लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने परीक्षा के लिए नया टाइम टेबल जारी कर दिया है. अब 7 मार्च से 15 मार्च तक MSc कंप्यूटर साइंस के फर्स्ट सेमेस्ट के पेपर होंगे.
वीडियो: सेहत: स्माइल एन्हांसमेंट सर्जरी क्या है? लोग बदलवा रहे हैं अपनी मुस्कान