The Lallantop

मध्य प्रदेश: अपहरण किया, पेशाब पिलाया, सिर मुड़वाया, औरतों वाले कपड़े पहनाए और गांव में घुमाया

Madhya Pradesh: पीड़ित के चाचा की लड़की की शादी राजस्थान में रमेश बंजारा से हुई थी. रमेश और उसके परिजन महिला के साथ कथित रूप से मारपीट करते थे. इस कारण से वो ससुराल से वापस आ गई थी. आरोपी शादी में लगे खर्च को लौटाने की मांग कर रहे थे.

Advertisement
post-main-image
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)
author-image
विकास दीक्षित

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) के एक युवक के साथ अमानवीयता का मामला सामने आया है. युवक बंजारा समाज से ताल्लुक रखता है. युवक ने अपने रिश्तेदारों समेत कुछ अन्य लोगों पर आरोप लगाया है कि उसे तीन दिनों तक किडनैप करके रखा गया. आरोप है कि युवक को पेशाब पिलाकर जूतों की माला पहनाई गई. पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि इसके बाद उसका सिर मुड़वाकर चेहरे पर कालिख पोती गई और महिलाओं के कपड़े पहना कर गांव में घुमाया गया. इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. पीड़ित ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वो आत्महत्या कर लेगा.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े विकास दीक्षित की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित युवक का नाम महेंद्र सिंह है. महेंद्र ने बताया है कि वो कचरा फेंकने का काम करता है. उसने आरोप लगाया है कि फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के सेनबोट चौराहे पर सौदान सिंह, गुमान सिंह और ओमकार सिंह बंजारा ने उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद उसे राजस्थान के एक गांव ले जाया गया. आरोप है कि यहां बदन बंजारा, छोटू, रमेश, तोफान, प्रेम, गेंदा, कालूराम, गुलाब और मथुरीबाई ने पीड़ित के साथ मारपीट की.

मध्य प्रदेश पुलिस ने बताया है कि मारपीट के बाद युवक को पेशाब पीने के लिए मजबूर किया. उसे एक पेड़ से बांध कर सिर मुंडवाया गया और घाघरा पहनाकर गांव में घुमाया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में शख्स को पीटकर पेशाब पिलाया, पुराने वीडियो में पीड़ित दलित युवक को पीटता दिखा

पुलिस अधीक्षक (SP) संजीव सिन्हा ने बताया कि घटना 22 मई को हुई थी. कथित हमला राजस्थान में हुआ लेकिन 27 मई की देर रात को गुना में इस मामले में FIR दर्ज की गई. क्योंकि युवक का अपहरण यहीं से किया गया था. पुलिस को जब घटना के बारे में पता चला तो आरोपियों ने व्यक्ति को इस शर्त पर छोड़ दिया कि वो तीन दिनों के भीतर उन्हें 20 लाख रुपये दे देगा.

SP ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है. इसमें धारा 506 (आपराधिक धमकी), 365 (अपहरण) और 34 (एक ही इरादे से कई लोगों द्वारा किए गए अपराध) शामिल हैं.

Advertisement
घटना के पीछे का कारण क्या है?

रिपोर्ट है कि पीड़ित महेंद्र के चाचा की लड़की की शादी राजस्थान में रमेश बंजारा से हुई थी. रमेश और उसके परिजन महिला के साथ कथित रूप से मारपीट करते थे. इस कारण से वो ससुराल से वापस आ गई थी. आरोप लगाए जा रहे हैं कि इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने महिला के चचेरे भाई महेंद्र को बंधक बना लिया. उन्होंने शादी में लगे खर्च को लौटाने की मांग की. खर्च हुई राशि में जुर्माना जोड़कर 25 लाख रुपया मांगा गया. लेकिन बाद में मामला 20 लाख पर तय हुआ. कुछ समय बाद इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. पीड़ित ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई.

SP ने कहा है कि वायरल वीडियो पर भी संज्ञान लिया जा रहा है. फिलहाल पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वीडियो: सीधी पेशाबकांड के बाद BJP ने 40 दिन का मंत्री बनाया, 'डैमेज कंट्रोल' पर राजेंद्र शुक्ला क्या बोले?

Advertisement